Bareilly News: सीएम योगी के कार्यक्रम में काले कपड़े वालों को नहीं मिली एंट्री, आवारा कुत्ते भी पकड़ लिए

Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ पहुंची. मगर, कार्यक्रम में काले कपड़े वालों की नो एंट्री कर दी गई. इतना ही नहीं काली चादर, काले पर्स और बैग पर भी रोक लगा दी गई. इसका महिलाओं ने विरोध भी किया और कुछ महिलाएं खफा होकर वापस भी लौट गईं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2022 5:38 PM

Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में आज प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया. उनके कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ पहुंची. भीड़ में काफी उत्साह दिखा. मगर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में काले कपड़े वालों की नो एंट्री कर दी गई. काली, चादर, काले पर्स और बैग पर भी रोक लगा दी गई. इसका महिलाओं ने विरोध भी किया. महिलाओं के काले नकाब (बुर्के) भी उतार लिए गए. इसका कुछ महिलाओं ने विरोध भी किया. मगर, सुरक्षाकर्मियों ने एक न सुनी. कुछ महिलाएं खफा होकर वापस लौट गईं.

आवारा कुत्ते को भी रोका गया

मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर बरेली कॉलेज में बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस दौरान पंडाल एवं बरेली कॉलेज मैदान के आसपास आवारा कुत्ते और जानवर पर भी रोक लगा दी गई. जनसभा स्थल के आसपास घूमने वाले कुत्तों को नगर निगम की टीम ने पकड़ लिया, जिससे आवारा कुत्ते सम्मेलन में आने वाले लोगों पर हमला न कर सकें. सीएम योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर से जनसभा को संबोधित करने के बाद बरेली पहुंचे.

सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उमड़ी भीड़

सीएम योगी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ पहुंची है. बरेली कॉलेज के आसपास की सड़कों पर भीड़ का हुजूम है. जनसभा स्थल के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. महिला सुरक्षाकर्मियों ने एक-एक महिला की तलाशी लेने के बाद कार्यक्रम में स्थल पर जाने दिया गया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी पहुंचे

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी पहुंच गए हैं. इसके साथ ही मंच पर सांसद और विधायक भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली में करीब 2:15 घंटे रहेंगे. वह प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही करीब 1458 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद एक शादी समारोह में शामिल होंगे, फिर गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे.

Also Read: Bareilly News: सीएम योगी के आगमन से पहले चला अतिक्रमण अभियान, मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद की गई कार्रवाई

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version