Kanpur News: कानपुर आउटर के बिल्हौर में शुक्रवार देर रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. यहां एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों पर बीच सड़क तलवार और चाकू से हमला कर दिया. काफी दूर तक हमलावर युवकों को पीटते ले गए साथ ही धार्मिक नारे भी लगाए. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. वहीं 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही. घटना में 65 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बिल्हौर के पंतनगर मोहल्ला के रहने वाले प्रथम सिंह और उनका भाई राहुल सिंह अहमदाबाद की एक धागा फैक्ट्री में काम करते हैं. दोनों 15 दिन पहले छुट्टी पर आए थे. प्रथम के मुताबिक, शुक्रवार रात 8 बजे वह और राहुल बाइक से महाराणा प्रताप नगर से लौट रहे थे, तभी डॉ. रहमान के घर के पास पांच बाइकों पर दूसरे पक्ष के लड़कों ने उन्हें घेर लिए. दोनों भाइयों को दूसरे पक्ष के उत्पाती लड़कों ने लाठी, डंडा, तलवार, चाकू, तमंचे के बट और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया.
प्रथम ने बताया कि उत्पाती धार्मिक नारे लगा रहे थे और हम लोगों को आधा किमी तक मोहल्ला चौहट्टा तक मारते हुए ले गए. लोगों की भीड़ बढ़ने पर सभी युवक वहां से भाग गए. मौके पर पहुंचे एसपी कानपुर आउटर ने राहुल को हैलट अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया जहां राहुल की हालत नाजुक बनी हुई है. एसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही
वहीं पूरे मामले में एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी है. घटना होने का क्या कारण है इसका पता लगाया जा रहा है. आरोपियों खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी