14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election: वोट मांगने निकले राज्यमंत्री सुरेश पासी के सामने हाय हाय के नारे, विधानसभा में ही हुआ विरोध

UP Election 2022: राज्यमंत्री सुरेश पासी के गांव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने हाय हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए. नारेबाज़ी के बीच मंत्री बिना कुछ कहे चुपचाप निकलते नजर आए.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तैयारियों में जुटे योगी सरकार में राज्यमंत्री और जगदीशपुर के विधायक सुरेश पासी को अपनी ही विधानसभा में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ गया. राज्यमंत्री के गांव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने हाय हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए. नारेबाज़ी के बीच मंत्री बिना कुछ कहे चुपचाप निकलते नजर आए. मंत्री सरेश पासी के विरोध का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

चुनाव प्रचार में जुटे बीजेपी नेता

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों पार्टी ने सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है. पार्टी ने सभी नेताओं को उनके क्षेत्र में प्रचार करने और अधिक से अधिक वोटबैंक को अपने पाले में लाने की जिम्मेदारी दे रखी है. ऐसे में अब नेता गांव-गांव पहुंचकर योगी सरकार की नीतियो और योजनओं के बारे में बता रहे हैं. इसी क्रम में मंत्री सरेश पासी को जनता के विरोध का सामना करना पड़ गया.

403 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार वाहन रवाना

इधर, बीजेपी ने यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को लखनऊ से अपना प्रचार वाहन रवाना कर दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय से चुनावी अभियान रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, 2017 के पहले प्रदेश में व्यापारी और अन्य लोग पलायन करते थे, लेकिन 2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं.

रैलियों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया गया

वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए आगे बढ़ा दिया, लेकिन मतदान के पहले दो चरणों वाले निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकतम 500 लोगों के साथ सार्वजनिक सभा करने की अनुमति प्रदान कर दी और घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के लिए नियमों में भी ढील दे दी. आयोग ने एक बयान में कहा कि घर-घर प्रचार अभियान में सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर अब पांच व्यक्तियों की जगह 10 लोग शामिल हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें