UP Election: 4 घंटे की बारिश में बह गए BJP विधायिका के विकास कार्य, जनता ने शेयर कीं दुर्दशा की तस्वीरें

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 10 मार्च को मतदान होना है. इस बीच कानपुर की कल्याणपुर विधानसभा की विधायिका नीलिमा कटियार चुनाव प्रचार के दौरान विकास कार्यों के दावे कर रही हैं, इस बीच जनता ने इलाके की दुर्दशा की फोटो शेयर कर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 2:29 PM

Kanpur News: एक कहावत है कि ऊपर वाले की लाठी में बहुत दम होता है. यह कहावत एक बार फिर सच साबित हो गई है. प्रदेश में विधानसभा का चुनाव नजदीक है और कुदरत ने भी विधायिका जी का साथ नहीं दिया. जी हां हम बात कर रहे है कानपुर की कल्याणपुर विधानसभा की, जहां की विधायिका नीलिमा कटियार वर्तमान में भाजपा की योगी कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री हैं. नीलिमा कटियार को अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Up election: 4 घंटे की बारिश में बह गए bjp विधायिका के विकास कार्य, जनता ने शेयर कीं दुर्दशा की तस्वीरें 2
4 घंटे की बारिश में 5 साल के कार्यकाल की खुली पोल

दरअसल, नीलिमा कटियार के कार्यकाल में विकास के दावों की पोल 4 घंटे हुई बारिश ने खोल दी. जनता ने उनके विकास कार्यो की दुर्दशा को अब सार्वजनिक कर दिया है. कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विधायिका के कार्यकाल पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. जनता ने प्रभात ख़बर से बातचीत में विधायिका के कार्यकाल की जमकर आलोचना की है.

शहर की जनता समस्याओं से हो चुकी है तंग 

जनता ने बताया कि नीलिमा कटियार जब से विधायिका बनी हैं, तब से वह एक बार भी नजर नहीं आई हैं. विकास तो दूर की बात है, सड़कें खराब हैं, जल भराव की समस्या विकराल होती जा रही है, पानी की समस्या आम हो गई है, लेकिन एक बार भी विधायिका ने सुध नहीं ली. कुछ दिन पहले नीलिमा कटियार ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान अपने कार्यकाल में विकास कार्यों की की उपलब्धियां भी गिनाई थीं, जिन्हें जनता ने सिरे से खारिज कर दिया.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version