जनता पांचवीं बार 2024 में सपा का सूपड़ा साफ करेगी, नहीं मिल रहे प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष: भूपेंद्र सिंह

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन को झूठ और फरेब की बुनियाद पर टिका बताया है. उन्होंने कहा कि सपा जनता को गुमराह नहीं कर पाएगी. सपा के ब्रांड एंबेसडर जंगलराज, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और भाई-भतीजावाद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2022 6:42 AM
an image

Lucknow: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अधिवेशन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पूरी सपा में दूसरा कोई योग्य व्यक्ति नहीं है. पांच साल से सपा को दूसरा राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष नहीं मिल रहा है. यह परिवारवाद का सबसे बड़ा उदाहरण है. सपा का अधिवेशन झूठ और फरेब की बुनियाद पर टिका है. यह जनता को गुमराह नहीं कर पाएगा. जनता पांचवीं बार 2024 में सपा का सूपड़ा साफ करने जा रही है.

सपा सरकार में कोई सुरक्षित नहीं 

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सपा के ब्रांड एंबेसडर जंगलराज, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और भाई-भतीजावाद हैं. प्रदेश की जनता चार बार सपा की सरकार देख चुकी है. वह भली भांति जानती है कि सपा सरकार में कोई सुरक्षित नहीं था. प्रदेश में निवेश की बात ही छोड़िए, विकास में भी भेदभाव किया जाता था. प्रदेश की बदहाली के लिए सबसे अधिक अगर कोई जिम्मेदार है, तो वह सपा ही है.

सपा सरकार में गुंडे-माफिया को संरक्षण

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार में गुंडे, माफिया, अपराधियों और दंगाइयों को राजनीतिक संरक्षण के एक नहीं सैकडों उदाहरण हैं. आज योगी सरकार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है, तो सपा को पीड़ा हो रही है. पिछले साढ़े पांच वर्षों में प्रदेश की छवि देश दुनिया में बदली है. उसी का नतीजा है कि विदेशी कंपनियां भी अब प्रदेश में निवेश कर रही हैं.

प्रदेश में विकास की नई गंगा बह रही

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में विकास की नई गंगा बह रही है. गरीबों किसानों, अल्पसंख्यकों और मजलूमों सहित समाज के सभी वर्गों के नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

Exit mobile version