Bareilly News: पुरानी यादों के साथ एक वर्ष और बीतने वाला है. वर्ष 2022 के संपन्न होने में सिर्फ 6 दिन बचे हैं, लेकिन नए साल 2023 के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. शहर के होटल नए साल की पार्टी के लिए बुक होने लगे हैं, तो वहीं तमाम लोग पहाड़ पर जाने की तैयारी में है. लेकिन जिला प्रशासन क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट हो गया है.
प्रशासन ने बिना अनुमति के कार्यक्रम कराने पर रोक लगाई है. क्रिसमस और नए साल के जश्न की पार्टी करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. मगर, इसके बाद भा बिना अनुमति पार्टी मनाने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना रखा गया है. इसके साथ ही उप्र चलचित्र (विनियमन) अधिनियम-1955 के तहत छह माह की सजा का भी प्रावधान है. शहर के होटल, क्लब, रिजोर्ट, रेस्टोरेंट व पार्क आदि में पार्टी एवं अन्य कार्यक्रम कराने की जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है.
बरेली के अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व (एडीएम फाइनेंस) संतोष बहादुर सिंह ने होटल, रिसोर्ट आदि को आदेश जारी कर दिए हैं. उनका कहना है कि मनोरंजक कार्यक्रम बिना परमिशन के संचालित कराना दंडनीय अपराध है. अधिनियम का उल्लंघन किए जाने की दशा में प्रत्येक दिवस के लिए दो हजार अतिरिक्त दंड दिए जाने का भी प्रावधान है.
जनपद के समस्त हाेटल, रिजॉर्ट्स, रेस्टोरेंट, क्लब, पब, पार्क आदि के संचालकों को सूचित किया गया है कि क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या पर या किसी भी दिवस में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को बिना जिला मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति के आयोजित न करें. निवेश मित्र पोर्टल पर करें आवेदन आप जश्न मनाने की तैयारी में हैं, या फिर कोई कार्यक्रम करना चाहते हैं, तो फिर निवेश-मित्र पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है.
पोर्टल पर कार्यक्रम के आयोजन से 30 दिन पूर्व आवेदन किया जा सकता है. इसमें अग्नि सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, शांति सुरक्षा आदि प्रमाणपत्रों को संबंधित विभागों से प्राप्त कर ऑनलाइन अपलोड करना होता है. परमिशन की प्रक्रिया पूर्णरूप से आनलाइन है, फिर भी यदि ऑनलाइन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, या किसी सहायता की जरूरत है, तो डीएम ऑफिस के कक्ष संख्या तीन से जानकारी के सकते हैं.
नए साल के जश्न के चलते फ्लाइट की टिकट का दाम बढ़े हैं.बरेली से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु की फ्लाइट का किराया बढ़ गया है.दिल्ली से भी टिकट के दाम में बढ़ोतरी हुई है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली