Lucknow: यूपी की राजधान लखनऊ के कृष्णा नगर प्रेम नगर में एक युवक पर पालतू डॉग के काटने मामला सामने आया है. डॉग के हमले के दौरान युवक के पेट और प्राइवेट पार्ट पर जख्म आये हैं. गंभीर रूप से घायल युवक का केजीएमयू में इलाज कराया गया है. ठीक होने के बाद युवक ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.
पुलिस के अनुसार युवक ने शिकायत की है कि 3 सितंबर की रात वह अपने मोहल्ले में जागरण देखने के बाद पैदल घर जा रहा था. रास्ते में शिव मंदिर के पास एक घर में डॉग पाला हुआ है. जब वह मंदिर के सामने पहुंचा तो डॉग ने उस पर हमला कर दिया. उसने बचने के लिये शोर मचाया लेकिन डॉग के मालिक ने उसकी कोई मदद नहीं की.
Also Read: Dog Attack: डॉग कब कर सकते हैं हमला, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
युवक ने किसी तरह वह खुद को कुत्ते के हमले से बचाया और बुरी तरह घायल होने के बाद भी वहां से भाग निकला. युवक का आरोप है कि डॉग ने उसके प्राइवेट पार्ट के हिस्से में बुरी तरह काटा है. पहले वह कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल गये. वहा पता चला कि उसकी पेशाब की नली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. इसके वजह से उसे केजीएमयू रेफर कर दिया गया.
केजीएमयू में इलाज कराने के बाद वह डिस्चार्ज होकर घर पहुंचा और गुरुवार को पुलिस में एफआईआर करायी है. युवक ने कार्रवाई के साथ ही हर्जाना भी मांगा है. गौरतलब है कि इन दिनों डॉग के हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन अभी तक डॉग पालकों के लिये कोई गाइडलाइन नहीं बनी है.