Varanasi: ज्ञानवापी के बाद पंचगंगा घाट के धरहरा मस्जिद के लिए याच‍िका दाख‍िल, कहा-भगवान विष्‍णु का मंदिर

यह वाद 5 लोगों द्वारा सादिक अली, जमाल और मुन्ना के विरुद्ध डाला गया है. कोर्ट में उसे विष्णु भगवान का विशाल मंदिर बताते हुए नमाज पर रोक लगाने की मांग की गई है. इस मामले में सुनवाई के बाद अदालत ने अगली तारीख 4 जुलाई नियत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2022 9:17 PM

Varanasi News: वाराणसी में ज्ञानवापी प्रकरण के बाद अब पंचगंगा घाट स्थित धरहरा मस्जिद पर भी एक वाद दाखिल किया गया है. इस मस्जिद को विष्णु भगवान का मंदिर बताया जा रहा है. इसलिए यहां नमाज पढ़ने से रोक लगाने की बात की जा रही है. यह वाद 5 लोगों द्वारा सादिक अली, जमाल और मुन्ना के विरुद्ध डाला गया है. कोर्ट में उसे विष्णु भगवान का विशाल मंदिर बताते हुए नमाज पर रोक लगाने की मांग की गई है. इस मामले में सुनवाई के बाद अदालत ने अगली तारीख 4 जुलाई नियत की है.

बिंदु माधव के नाम से विष्णुजी का मंदिर

वादी पक्ष का कहना है कि पंचगंगा घाट पर बिंदु माधव के नाम से विष्णुजी का मंदिर था. मगर अब वहां अनधिकृत रूप से नमाज अदा की जाती है. वहां नमाज सहित प्रतिवादियों के अन्य क्रियाकलाप पर प्रतिबंध लगाया जाए. इसके अलावा हिंदुओं को वहां पूजा का अधिकार दिया जाए और हमारे किसी भी आयोजन में किसी भी प्रकार की अड़चन दूसरे वर्ग द्वारा न की जाए इसे सुनिश्चित किया जाए.


याच‍िका में क्‍या कहा…

इस पूरे मामले में पंचगंगा घाट निवासी अतुल कुल, हरतीरथ निवासी राहुल मिश्रा, कोटवां निवासी राजेंद्र प्रसाद, मध्यमेश्वर निवासी श्यामजी सिंह एवं मच्छोदरी निवासी रमेश यादव ने मंगलवार को पंचगंगा घाट स्थित धरहरा मस्जिद को लेकर एक याचिका दायर की है. सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में दायर इस याचिका में उन्होंने सादिक अली निवासी सलेमपुरा, जमाल और मुन्ना को पार्टी बनाया है. इस मामले से जुड़े वादियों का कहना है कि औरंगजेब ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पर आक्रमण के दौरान बिंदु माधव मंदिर पर हमला कर उसे भी नष्ट कर दिया था.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version