अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम 12-12 रुपए अभी नहीं हुए कम, यूपी सीएम ने की थी घोषणा
पेट्रोल और डीजल 12-12 रुपए कम न होने को लेकर जनता में संशय की स्थिति बनी हुई है.
Aligarh News: आज जब से सोशल मीडिया पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की पेट्रोल और डीजल पर 12-12 रूपए कम करने की घोषणा की खबर चली है, तब से वाहन चालको में खुशी की लहर थी, परंतु जब उन्होंने पेट्रोल टंकी पर जाकर पेट्रोल या डीजल डलवाया, तो वहां पेट्रोल और डीजल 12-12 रूपए कम न होने को लेकर जनता में संशय की स्थिति बनी हुई है.
अलीगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम : अलीगढ़ में सादा पेट्रोल 101.21 रूपए, एक्स्ट्रा प्रीमियम पैट्रोल 105.13 रूपए और डीजल 87.20 रूपए है. इस तरह से देखें तो पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए कम हुआ है.
केंद्र के बाद यूपी सीएम ने की थी पेट्रोल-डीजल 12-12 रुपए घटाने की घोषणा : केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर पेट्रोल के दाम 5 रूपए और डीजल के दाम 10 रुपए कर दिए थे. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज केंद्र सरकार के बाद प्रदेश सरकार के द्वारा भी पेट्रोल और डीजल में 12-12 रुपए कमी करने की घोषणा की थी.
यह है कारण : जनपद के नौरंगाबाद स्थित नौरंगी जैन एंड संस पैट्रोल पंप के मालिक अनिल कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि हर सुबह 6:00 बजे मथुरा के माध्यम से ऑटोमेशन में उस दिन का पेट्रोल का डीजल का रेट ऑटोमेटिक आ जाता है, जिसके आधार पर ही पूरे दिन पेट्रोल व डीजल दिया जाता है. आज गुरुवार को सुबह ऑटोमेशन से रेट सादा पेट्रोल का 101.2 1, एक्स्ट्रा प्रीमियम पैट्रोल का 105.13, डीजल का रेट 87.20 रूपए आया. केंद्र सरकार द्वारा जो कमी की गई है, उसके कारण से अभी 5 और 10 रूपए कम हुआ है, शायद कल शुक्रवार को रेट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कम करने के आधार पर आ सकता है.
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़