Bareilly News: बरेली में राहत और आफत एक साथ, पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट, पांच रुपए महंगी हुई CNG

सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी का ऐलान कर दिया है, लेकिन सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) ने बरेली में सीएनजी के दाम में एक बार फिर 05 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया है. इसका असर कार और ऑटो चालकों की जेब पर पड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2022 9:31 AM

Bareilly News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी का ऐलान किया था. मगर, सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) ने बरेली में सीएनजी के दाम में एक बार फिर 05 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया है. इसका असर कार और ऑटो चालकों की जेब पर पड़ेगा. हालांकि, बरेली में शनिवार सुबह से पेट्रोल की कीमत में 08.37 रुपए और डीजल की कीमत में 06.77 रुपए की कमी हुई है.

पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, सीएनजी के बढ़े

रविवार यानी आज से बरेली के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल 105.36 रुपये प्रति लीटर के बजाय 96.99 और डीजल 96.93 के बजाय 90.16 रूपये प्रति लीटर मिल रहा है. पिछले कुछ समय पहले भी सीएनजी के दामों में 05 रूपये प्रति किलो का इजाफा हुआ था.79 रुपये प्रति किलो की सीएनजी 84 रुपये प्रति किलो हो गई थी. यह एक बार फिर 05 रुपये बढ़ने से 84 रुपये प्रति किलो से 89 रुपये प्रति किलो हो गई है.

बढ़ सकता है ऑटो का किराया

सीएनजी के दामों में 05 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी होने से ऑटो का किराया बढ़ने की उम्मीद है. ऑटो वाले पहले ही यात्रियों से बढ़ा किराया लेने की तैयारी में थे. मगर, एक बार फिर सीएनजी के दाम बढ़ने से बढ़ा किराया लेना तय है.

Also Read: Petrol Diesel Price: यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी गिरावट, जानें अपने शहर में तेल का भाव
बरेली में 821 का एलपीजी सिलेंडर

वित्त मंत्री ने एलपीजी गैस के दामों में 200 रुपये की कमी की है. इससे बरेली में 14.2 किलो का सिलेंडर 1021 रुपये से 821 रुपये का मिलेगा. एलपीजी गैस के दामों में पिछले महीने ही 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके चलते एलपीजी गैस सिलेंडर 968 रुपये से 1021 रुपये हो गया था.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version