बरेली में भाजपा नेत्री का तमंचों के साथ फोटो वायरल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बहुजन आवाज नामक ट्विटर से रविवार को भाजपा नेत्री का तमचों, भाजपा नेताओं और भाजपा के झंडे के साथ फोटो शेयर कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है. इसके बाद बारादरी पुलिस आरोपी भाजपा नेत्री की तलाश में जुट गई है. भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपी महिला के भाजपा में होने की बात से इंकार किया है.
Bareillly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोशल मीडिया पर भाजपा नेत्री का दो तमंचे के साथ फोटो वायरल हो रहा है. इस पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट आने लगे हैं. बहुजन आवाज नामक ट्विटर से रविवार को भाजपा नेत्री का तमचों, भाजपा नेताओं और भाजपा के झंडे के साथ फोटो शेयर कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है. इसके बाद बारादरी पुलिस आरोपी भाजपा नेत्री की तलाश में जुट गई है. हालांकि, भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपी महिला के भाजपा में होने की बात से इंकार किया है.
बरेली पुलिस अलर्ट हो गईबहुजन आवाज नाम के ट्विटर से रविवार को यूपी पुलिस, डीजीपी, एडीजी जोन बरेली आदि से शिकायत की गई है. इसमें फोटो के साथ लिखा है कि काजल ठाकुर को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है. अवैध हथियार रखने वाली बीजेपी की नेता सत्ता में अच्छी पकड़ रखती है. इस कारण पुलिस कुछ नहीं कर रही है. इसके बाद बरेली पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस ने आरोपी महिला की जांच शुरू कर दी है. आरोपी भाजपा नेत्री पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी काजोल ठाकुर बताई गई है. मगर उसके कुछ वर्षों से बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने की बात सामने आ रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो में यूपी सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ.अरुण कुमार सक्सेना के भाई अनिल एडवोकेट के साथ और पीलीभीत बरखेड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद के साथ भी फोटो है. इस मामले में भाजपा नेताओं का कहना है आरोपी महिला का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है. बारादरी थाना इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि महिला की जांच पड़ताल की गई थी. मगर उसके बारादरी थाना क्षेत्र में रहने की कोई जानकारी नहीं मिल रही है. इस मामले में जांच चल रही है.
तार काटकर ट्रेन रोकने वाले को पकड़ाउत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन स्थित आरपीएफ थाना पुलिस ने तार काटकर ट्रेनों को रोकने वाले गिरोह के सरगना राजकुमार को गिरफ्तार किया है. शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा बनखंडी नाथ मंदिर के पास रहने वाले आरोपी ने कुछ समय पूर्व तार काटा था. इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.इसके बाद आरोपी को जेल भेजने को तैयारी की जा रही है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद