Aligarh News: स्टेज कलाकार को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म करने वाले फोटोग्राफर को 7 साल की कैद
अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता एडीजीसी रविकांत शर्मा ने मीडिया को बताया कि 9 साल पहले 16 सितंबर 2013 को गांधी पार्क थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला हास्य कलाकार ने अपने एक साथी फोटोग्राफर के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी थी.
Aligarh News: एक फोटोग्राफर ने स्टेज कलाकार को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश किया, उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर वीडियो क्लिप दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा. बात महिला के पिता को चली तो उन्हें हार्ट अटैक हो गया और उसकी बेटी का रिश्ता भी टूट गया. 9 साल पहले हुए दुष्कर्म के इस मामले में अलीगढ़ की एडीजे 16 अदालत ने फोटोग्राफर को 7 साल कैद और 1 लाख जुर्माने की सजा सुनाई है.
पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा
अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता एडीजीसी रविकांत शर्मा ने मीडिया को बताया कि 9 साल पहले 16 सितंबर 2013 को गांधी पार्क थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला हास्य कलाकार ने अपने एक साथी फोटोग्राफर के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि हाथरस अड्डा निवासी फोटोग्राफर उमेश कुमार उर्फ हैप्पी ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर महिला को बेहोश कर दिया, जिसके बाद उसके साथ गंदा काम किया. अगले दिन फोटोग्राफर उमेश कुमार उर्फ हैप्पी ने महिला को वीडियो क्लिप दिखाई. जिसके बाद वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा.
50 हजार पीड़िता को देने के निर्देश
पीड़िता ससुराल छोड़कर दिल्ली अपने मायके में जाकर रहने लगी. इस मामले का पता चलने पर उसके पिता को हर्ट अटैक पड़ गया. उमेश दिल्ली भी पीड़िता के पास आने जाने लगा. इस मामले में पीड़िता की बेटी का रिश्ता भी टूट गया. पीड़िता की शिकायत पर उमेश के खिलाफ चार्जशीट दायर हुई. अलीगढ़ की एडीजे 16 राजीव शुक्ला की अदालत ने दुष्कर्म के मामले में फोटोग्राफर उमेश उर्फ हैप्पी को 7 साल की कैद और 1 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई. 1 लाख के जुर्माने की राशि में से 50 हजार पीड़िता को देने के निर्देश भी हुए.
Also Read: Aligarh Ammonia Gas Leak: अलीगढ़ में अमोनिया गैस रिसाव मामले में 6 गिरफ्तार, मीट फैक्ट्री मालिक फरार
रिपोर्ट : चमन शर्मा