Loading election data...

Kanpur News: महामंडलेश्वर प्रखर महाराज पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, दीक्षा देने के बहाने हैवानियत का आरोप

महामंडलेश्वर प्रखर महाराज पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता की मां ने बेटी से दुष्कर्म करने और जबरन आश्रम में रखने का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह केस दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2022 12:13 PM

Kanpur News: कानपुर में महामंडलेश्वर प्रखर महाराज पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. शहर के किदवई नगर थाने में यह मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित युवती की मां ने प्रखर महाराज पर मुकदमा दर्ज कराया है. महामंडलेश्वर पर दीक्षा देने के बहाने बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

श्री प्रखर परोपकार मिशन के संस्थापक एवं निर्वाणी अखाड़ा के प्रखर महाराज के खिलाफ युवती के साथ दुष्कर्म, छेड़छाड़,और धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि किदवई नगर क्षेत्र की रहने वाली युवती की मां ने सोमवार को इस मामले में आशा ज्योति केंद्र के वन स्टॉप सेंटर में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर से शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने निर्देश दिया और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है.

दीक्षा देने के बहाने किया दुष्कर्म

वहीं युवती की मां का कहना है कि फरवरी 2020 में प्रखर महाराज धार्मिक कार्यक्रम के लिए कानपुर प्रवास पर थे. अपने पति और बंगलौर से पढ़ाई कर लौटी बेटी के साथ वह भी पहुंची थी. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि महाराज ने उनको दीक्षा देने के बहाने से एकांत कमरे में बुलाया और बेटी के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म किया. बाहर आकर बेटी ने आप बीती सुनाई. बेटी ने बताया कि किसी को कुछ बताया तो माता पिता की हत्या करने की धमकी भी दी.

बेटी को वापस मांगा तो की अभद्रता

इसी डर वह और पति लौट आये, जबकि बेटी को वहीं छोड़ दिया. बाद मे पता चला कि प्रखर महाराज उनकी बेटी को अपने साथ हरिद्वार शंकराचार्य मार्ग स्थित भूपत वाला विश्वनाथ आश्रम ले गए हैं. उत्तराखंड सरकार से मदद मांगी तो बेटी कि मानसिक स्थित शून्य होने की जानकारी मिली. आरोप लगाया कि कई बार बेटी को वापस करने की याचना की, लेकिन प्रखर महाराज के गुर्गों ने उनके साथ अभद्रता की और भगा दिया.

आयोग ने कही न्याय दिलाने की बात

वहीं राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर के मुताबिक, हम पीड़िता के परिवार की पूरी मदद करेंगे. इसके साथ ही एफआईआर कराई गई है. पुलिस कमिश्नर से मिलकर बेटी को वहां से लेकर आएंगे. हम नहीं जानते हैं कि प्रखर महाराज कौन हैं. मेरी पास एक बेटी की मां आई है उसके आंसू निकल रहे हैं, उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने का काम करेंगे.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version