Prayagraj News: लखनऊ से प्रयागराज प्लॉट देखने आई युवती से दुष्कर्म, मामले की जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज के झूंसी थाना इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने अंदाव स्थित बीजेपी नेता के होटल में घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2022 7:20 AM

Prayagraj News: पुलिस प्रशासन की हर संभव कोशिश के बाद भी महिलाओं के प्रति अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला प्रयागराज के झूंसी थाना इलाके का है. यहां अंदाव स्थित बीजेपी नेता के होटल में लखनऊ इंदिरा नगर निवासी युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

क्या था पूरा मामला

युवती की तहरीर के मुताबिक, वह लखनऊ के गोमती नगर स्थित रियल स्टेट कंपनी में काम करती है. 21 मार्च को प्रयागराज के राज कुमार नामक व्यक्ति का प्लॉट लेने के लिए फोन आता है. इसके बाद उनके बीच आपस में बात होने लगती है. 25 मार्च को वह अपने भाई के साथ प्रयागराज प्लाट देखने आई. प्लाट पसंद करने के बार वह लखनऊ वापस चली गई.

नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन किया दुष्कर्म

इसके बाद 2 अप्रैल को राजकुमार ने युवती को फिर फोन कर कहा कि जमीन के पीछे ग्राहक लगे हैं वह ले जल्द खरीद लें नहीं तो प्लॉट बिक जाएगा. इसके बाद 3 अप्रैल को युवती प्रयागराज पहुंची और आरोपी को 10 हजार रुपए अपने भाई के अकाउंट से गूगल पे और 40 हजार नगद दिए. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद आरोपी राजकुमार ने अंदावा स्थित होटल में ले जाकर खाने पीने की चीजों में नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन दुष्कर्म किया. जिसके बाद पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी अभी फरार बताया जा रहा. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Also Read: Prayagraj News : डॉक्टर अर्चना सुसाइड केस में AMA ने पुलिस को बताया जिम्मेदार, कही यह बात

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version