Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में मासूम के साथ दुष्कर्म, कोर्ट ने दो सगे भाइयों को सुनाई उम्र कैद की सजा

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में जिला न्यायालय ने दो सगे भाइयों को दोषी ठहराया है और उम्र क़ैद की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा है. जुर्माने की राशि पीड़िता को दी जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2023 4:56 PM

Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में गाजियाबाद जिले में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में जिला न्यायालय ने दो सगे भाइयो को दोषी ठहराया है. आज मामले में न्यायाधीश पाक्सो एक्ट हर्षवर्द्धन की अदालत नेदो सगे भाइयों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा है. जुर्माने की राशि पीड़िता को दी जाएगी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला खेड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां 5 सितंबर 2022 को पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी में प्रदीप और कुल्लू दोनों सगे भाई हैं. जिसमें प्रदीप की शादी हो चुकी है.

मासूम ने दिया था बच्चे को जन्म

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट अधिनियम के तहत सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं के साथ दोनों भाई को गिरफ्तार कर लिया. और जेल भेज दिया था. इसके बाद बच्ची ने मेरठ के मेडिकल कॉलेज में एक बच्चे को जन्म दिया था. पुलिस ने एक महीने के अंदर दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां अदालत ने आज दोनों भाइयों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि पीड़ित को दी जाएगी.

ऐसे खुला राज 

बता दें अभियोजन की ओर से कुल 10 लोगों की गवाही हुई. चार महीने के अंदर ही सुनवाई के बाद निर्णय आया है. पीड़िता, उसकी मां और पिता की गवाही बेहद अहम साबित हुई है. विशेष लोक अभियोजक हरीश कुमार ने बताया कि खोड़ा थानाक्षेत्र के एक मोहल्ले में 12 साल की मासूम अपने माता-पिता के साथ रहती है. घर में जब मासूम बच्ची अकेली थी तो उसके पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाई प्रदीप व कल्लू उसके घर जाते थे और दुष्कर्म करते थे. जब बीते साल सितंबर माह में बच्ची के शरीर में बदलाव हुआ तो उसकी मां ने डॉक्टर को उसे दिखाने ले गई. जहां डॉक्टर ने बताया की बच्ची छह माह की गर्भवती है. जिसके बाद पांच सितंबर 2022 को खोड़ा थाने में आरोपी प्रदीप व कल्लू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी

Next Article

Exit mobile version