UP News: पीलीभीत के 11 नगरीय निकायों के लिए 521.24 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

483.80 लाख रुपए के 29 कार्यों का शिलान्यास एवं 37.44 लाख रुपये के 2 कार्यों का लोकार्पण किया गया. इसके अंतर्गत पीलीभीत की 3 नगर पालिका परिषदों पीलीभीत, पूरनपुर, बीसलपुर तथा 7 नगर पंचायतों गुलरिया भिंडरा, बरखेड़ी, काली नगर, पकड़िया नौगांवा, हुसैनपुर, जहानाबाद, भीलवाड़ा में विकास कार्य किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2022 11:41 PM

Pilibhit News: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा पीलीभीत जनपद की 11 नगरीय निकायों के लिए 521.24 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया. इसमें से 483.80 लाख रुपए के 29 कार्यों का शिलान्यास एवं 37.44 लाख रुपये के 2 कार्यों का लोकार्पण किया गया. इसके अंतर्गत पीलीभीत की 3 नगर पालिका परिषदों पीलीभीत, पूरनपुर, बीसलपुर तथा 7 नगर पंचायतों गुलरिया भिंडरा, बरखेड़ी, काली नगर, पकड़िया नौगांवा, हुसैनपुर, जहानाबाद, भीलवाड़ा में विकास कार्य किया जाएगा.

511 लाभार्थियों को चाबी

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को जल निगम के ट्रांजिट हॉस्टल में वर्चुअली इन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के 511 लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम में 50 लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चाबी वितरित की. उन्होंने लाभार्थियों से आवासों में शौचालय, पानी, बिजली आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा शौचालय का नियमित प्रयोग करने और साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया तथा कूड़े को कूड़ेदान में दाने डालने के लिए कहा.

Up news: पीलीभीत के 11 नगरीय निकायों के लिए 521. 24 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण 2
8 चौराहों और 15 पार्कों का सुंदरीकरण

एके शर्मा ने इस अवसर पर पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे को बधाई दी कि उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण के ज्यादातर कार्य को जन्म भागीदारी के माध्यम से कराया है और शहर के चौराहों को सुंदर बनाने तथा उद्यानों के निर्माण में भी ध्यान दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के 8 चौराहों और 15 पार्कों का सुंदरीकरण आम की सहभागिता के माध्यम से कराया गया. शहर का 17 हजार से अधिक मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया गया. गंदे स्थानों की सफाई कराकर पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया. पीलीभीत बांसुरी के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है इसलिए चौराहों पर बांसुरी का प्रतीक भी लगाया गया है. इस दौरान सचिव नगर विकास अनिल कुमार, पीलीभीत के अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम, अधिशासी अधिकारी योगेश कुमार गौड़ तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version