Good News: कानपुर में पिंक ऑटो को मिली हरी झंडी, पहले सेक्शन में देंगे 100 परमिट, जानें कैसे मिलेगा लाभ?

तीन नए सीएनजी और एलपीजी किट रिट्रोफिटमेंट सेंटर्स और 9 कॉमन कैरियरों (बस ट्रांसपोर्ट एजेंसी) को मान्यता दी गई. पिंक ऑटो को परमिट जारी करने के लिए एसीएम छह की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी. इसमें ट्रैफिक, महिला कल्याण और परिवहन विभाग के एआरटीओ शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2022 3:16 PM

Kanpur News: मंडलायुक्त राजशेखर की अध्यक्षता में आरटीए की हुई बैठक में पिंक ऑटो को हरी झंडी दे दी गई. पहले सेक्शन में 100 ऑटो के परमिट जारी होंगे. इन पिंक ऑटो में महिलाएं ही सफर करेंगी. वहीं, घाटमपुर और शिवराजपुर में सीएनजी टेम्पो-ऑटो के परमिट जारी करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है. इन क्षेत्र पर अभी तक सिर्फ डीजल ऑटो चलते हैं. सीएनजी पंप खुलने से अब इन्हें परमिट जारी किए जाएंगे.

एसीएम 6 की अध्यक्षता में बनी कमेटी

तीन नए सीएनजी और एलपीजी किट रिट्रोफिटमेंट सेंटर्स और 9 कॉमन कैरियरों (बस ट्रांसपोर्ट एजेंसी) को मान्यता दी गई. पिंक ऑटो को परमिट जारी करने के लिए एसीएम छह की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी. इसमें ट्रैफिक, महिला कल्याण और परिवहन विभाग के एआरटीओ शामिल होंगे. कमेटी आवेदनों पर योग्य महिला आवेदकों का चयन लॉटरी सिस्टम से करेगी. निजी बस ऑपरेटरों के कोरोना काल की वजह से परमिट नवीनीकरण में हुई देरी पर आवेदनों पर नरमी बरतते हुए उन्हें छूट देने के निर्देश दिए गए. वहीं, शहर में छोटी सिटी बसों के बजाय 42 सीटर बसों को चलाने पर सहमति बनी. बैठक में एडीएम सिटी अतुल कुमार, परिवहन उपायुक्त विजय कुमार ,आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह मौजूद रहे.

जानें कैसे मिलेगा परमिट?

घाटमपुर, शिवराजपुर से सीएनजी टेम्पो-ऑटो के नए परमिट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दिए जाएंगे. बशर्ते पहले उन लोगों को वरीयता मिलेगी जिनके पास डीजल टेम्पो-ऑटो के परमिट हैं. इसके बाद रूट की क्षमता का आकलन करके नए परमिट जारी होंगे. बैठक में तय हुआ है कि इलेक्ट्रिक बसों के परमिट आमजन भी ले सकेंगे. इस पर सहमति बनी है. फिलहाल, अभी कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के तहत 80 ई-बसें चल रही हैं.

Also Read: Good News: कानपुर सेंट्रल से चौतरफा चलेगी मेमू, मेल एक्सप्रेस के बराबर होगी रफ्तार…

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version