Kanpur Pitbull Dog Attack: यूपी में बीते कई दिनों से पिटबुल डॉग के हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कानपुर में गुरुवार को पिटबुल ने एक गाय पर हमला कर दिया. गाय के जबड़े को पिटबुल ने अपने दांतों में दबोच लिया. पिटबुल का मालिक और आस-पास के लोगों ने गाय को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाने के लिए उसे पीटते रहे लेकिन पिटाई का उस पर कोई असर नहीं हुआ. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने गाय को पिटबुल के कब्जे से छुड़ाया. वहीं, पिटबुल का गाय पर हमला करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला कानपुर के सरसैया घाट का है. सरसैया घाट पर मालिक के साथ आए पिटबुल डॉग ने अचानक ही एक गाय पर हमला बोल दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाय कुछ खाने के लिए जमीन पर झुकी है. गाय के जबड़े को पिटबुल ने अपने दांतों से दबोच लिया. अचानक हुए हमले से गाय ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की और पीछे की ओर भागी लेकिन उसकी कोशिश विफल रही. इसी बीच पिटबुल के मालिक ने भी गाय के जबड़े को कुत्ते के दांतों से छुड़ाने के लिए उसकी पिटाई शुरू कर दी. हाथों से ताबड़तोड़ पिटाई के बाद भी जब पिटबुल ने गाय के जबड़े को नहीं छोड़ा तो आस-पास के लोग भी मदद के लिए आगे आ गए.
पिटबुल डॉग को सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर खुला छोड़ने पर रोक लगी है. इसके बाद भी पिटबुल को खुला छोड़ दिया गया था. पिटबुल डॉग की दहशत से बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है. शिकायतों के बाद भी नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की है. गाय पर पिटबुल के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी