19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: कानपुर में पिटबुल ने गाय पर किया हमला, गाय के जबड़े को दांत से छुड़ाने में माल‍िक हुआ बेहाल

पिटबुल का मालिक और आस-पास के लोगों ने गाय को कुत्‍ते के कब्जे से छुड़ाने के लिए उसे पीटते रहे लेकिन पिटाई का उस पर कोई असर नहीं हुआ. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने गाय को पिटबुल के कब्जे से छुड़ाया. वहीं, पिटबुल का गाय पर हमला करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Kanpur Pitbull Dog Attack: यूपी में बीते कई दिनों से पिटबुल डॉग के हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कानपुर में गुरुवार को पिटबुल ने एक गाय पर हमला कर दिया. गाय के जबड़े को पिटबुल ने अपने दांतों में दबोच लिया. पिटबुल का मालिक और आस-पास के लोगों ने गाय को कुत्‍ते के चंगुल से छुड़ाने के लिए उसे पीटते रहे लेकिन पिटाई का उस पर कोई असर नहीं हुआ. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने गाय को पिटबुल के कब्जे से छुड़ाया. वहीं, पिटबुल का गाय पर हमला करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला

मामला कानपुर के सरसैया घाट का है. सरसैया घाट पर मालिक के साथ आए पिटबुल डॉग ने अचानक ही एक गाय पर हमला बोल दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाय कुछ खाने के लिए जमीन पर झुकी है. गाय के जबड़े को पिटबुल ने अपने दांतों से दबोच लिया. अचानक हुए हमले से गाय ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की और पीछे की ओर भागी लेकिन उसकी कोशिश विफल रही. इसी बीच पिटबुल के मालिक ने भी गाय के जबड़े को कुत्‍ते के दांतों से छुड़ाने के लिए उसकी पिटाई शुरू कर दी. हाथों से ताबड़तोड़ पिटाई के बाद भी जब पिटबुल ने गाय के जबड़े को नहीं छोड़ा तो आस-पास के लोग भी मदद के लिए आगे आ गए.

रोक के बाद भी सार्वजनिक स्थल पर पहुंचा पिटबुल

पिटबुल डॉग को सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर खुला छोड़ने पर रोक लगी है. इसके बाद भी पिटबुल को खुला छोड़ दिया गया था. पिटबुल डॉग की दहशत से बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है. शिकायतों के बाद भी नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की है. गाय पर पिटबुल के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: Ghaziabad Dog Attack: गाजियाबाद में अब पिटबुल ने बनाया 10 साल के मासूम को शिकार, चेहरे पर आए 150 टांके

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें