22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2023, PM-Kisan: पीएम किसान के लाभार्थियों की बढ़ेगी संख्या, इस बार इतने अधिक पात्रों को मिलेगी निधि

PM-Kisan Samman Nidhi: बजट 2023 में सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ किसानों को भी बड़ी राहत दी है. केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. नई घोषणा से राज्य के करीब 10 से 15 फीसदी और पात्र किसान इसका लाभ पा सकेंगे.

Budget 2023, PM-Kisan Samman Nidhi: देश के अन्नदाता को पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 13वीं किस्त से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है. केंद्र सरकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट एक फरवरी को पेश कर दिया है. सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ किसानों को भी बड़ी राहत दी है. केन्द्रीय वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है.

यूपी के करीब 10 से 15 फीसदी और किसानों को मिलेगा लाभ

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी के सिसौदिया ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में बारहवीं किस्त का लाभ कुल एक करोड़ 82 लाख किसानों को मिला था. इस बार भी करीब इतने ही किसान योजना का लाभ उठाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त मंत्री की नई घोषणा से राज्य के करीब 10 से 15 फीसदी और पात्र किसान इसका लाभ पा सकेंगे.

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त कब जारी होगी

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के पैसे जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. हालांकि, सरकार की ओर से इसकी कोई एक डेट निर्धारित नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार 10 फरवरी 2023 तक 13वीं किस्त जारी कर सकती है. योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

13वीं किस्त से पहले अपडेट करा लें ई-KYC

वहीं, दूसरी ओर सरकार ने 13वीं किस्त से पहले पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को ई-KYC अपडेट कराने का अंतिम मौका दिया है. ऐसे में किसान अपने मोबाइल या फिर जन सेवा केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकार 13वीं किस्त के लाभार्थियों को बिना KYC के भुगतान नहीं करेगी. बल्कि अगली किस्त का भी उन्हीं किसानों को भुगतान किया जाएगा, जिनका ई-KYC अपडेट होगा.

भूलेख अंकन पीएम किसान पोर्टल पर अपडेट होना जरूरी

किसान, ई-KYC के लिए अपने बैंक में जाकर अपने खाते को आधार से लिंक कराएं. इसके अलावा एनपीसीआई (NPCI) से अप्रूवल करा लें. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि, जिन किसानों का भूलेख अंकन पीएम किसान पोर्टल पर नहीं हुआ है, जिसके कारण 12वीं किस्त भी जिनकी रुक गई है, वह भूलेख अंकन के लिए संबंधित तहसील या फिर उप कृषि निदेशक कार्यालय में संपर्क करें और अपने भूलेख अंकन को अपडेट करा लें, ताकि बिना किसी व्यवधान के अगली किस्त का निर्धारित समय पर भुगतान किया जा सके.

पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें ई-केवाईसी

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

  • यहां आपको फार्मर कॉर्नर पर जाकर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा. इसके बाद सर्च टैब पर क्लिक करें. 

  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

  • ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. 

  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें