Loading election data...

PM Kisan: अलीगढ़ में 25 हजार किसानों को नहीं मिली 12वीं किस्त, लाभार्थी दो हजार रुपए के लिए करें ये काम

पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है. इस योजना के तहत अलीगढ़ में कुल 3.73 लाख किसानों के खाते में आर्थिक मदद भेजी जाती है, लेकिन इस बार 12वीं किस्त का लाभ सिर्फ 3.48 लाख किसानों को ही मिला है, जबकि 25 हजार किसानों के खातों में ये रकम नहीं पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2022 11:25 AM

Aligarh News: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में 12वीं किस्त जारी की थी. अलीगढ़ के 3.73 लाख किसानों में से 25 हजार किसानों के खातों में किस्त नहीं पहुंची. इतनी बड़ी संख्या में किस्त से वंचित रहे किसानों को देखते हुए प्रशासन ने हेल्प डेस्क और कॉल सेन्टर बनाए हैं, जहां किसान सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

25 हजार किसानों के खाते में नहीं आई 12वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अलीगढ़ में कुल 3.73 लाख किसानों के खाते में दो हजार रुपए की आर्थिक मदद भेजी जाती है, लेकिन इस बार 12वीं किस्त का लाभ सिर्फ 3.48 लाख किसानों को ही मिला है, जबकि 25 हजार किसानों के खातों में ये रकम नहीं पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई थी.

अलीगढ़ में हेल्प डेस्क और कॉल सेन्टर से मिलेगा समाधान

अलीगढ़ के उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कृषकों की समस्याओं के निस्तारण के लिये जिला एवं ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क व कॉल सेन्टर स्थापित किये गये हैं. किसान जनपद स्तर पर 0571-3500533, 0571-3500534 पर फोन कर अपनी समस्यायें दर्ज करा सकते हैं. ब्लॉक स्तर पर राजकीय कृषि बीज भण्डार पर प्रातः 8 बजे से रात 8 बजे तक किसान स्वयं उपस्थित होकर अपनी समस्यायें दर्ज करा सकते हैं. प्रदेश स्तर पर समस्याओं के निस्तारण के लिये टोल फ्री नम्बर 18001801488 है.

किसान इन बातों का रखें ध्यान

किसान अपनी के समाधान के लिए, पीएम किसान आईडी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक एवं खतौनी की फोटो प्रति अपने साथ लेकर आएं. विकास खण्ड स्तर पर हेल्प-डेस्क व कॉल सेन्टर प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह किसानों की समस्याओं का समयबद्धता से निस्तारण करते हुए, अपने अन्य विभागीय कार्य भी संपादित करें.

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए 18 अक्टूबर का दिन बेहद खास रहा. नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ओर जहां यूपी के 2.59 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पीएम सम्मान निधि की 12वीं क‍िस्त भेजी तो खाद की 66 खुदरा दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में उच्चीकरण का तोहफा भी मिला. विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version