16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के लिए e-KYC की डेट बढ़ी, 2000 रुपए के लिए जल्द करें ये काम

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने e-KYC अपडेट करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. किसान अब 31 अगस्त 2022 तक e-KYC अपडेट करा सकते हैं.

How to complete e-KYC in PM Kisan Yojana: देश में बढ़ती महंगाई के बीच उत्तर प्रदेश के किसानों लिए केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों को खाते में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है. सरकार जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे जारी करने वाली है. अच्छी खबर ये है कि सरकार ने e-KYC की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है.

सरकार ने बढ़ाई ई-केवाईसी की लास्ट डेट

जिन लाभार्थी किसानों ने अभी तक अपने बैंक खातों की e-KYC नहीं कराई है. ऐसे किसान अपने बैंक खातों की e-KYC अब 31 अगस्त तक करा सकेंगे. कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान की वेबसाइट पर e-KYC की लास्ट डेट बढ़ाने को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है. किसान जल्द से जल्द ई-केवाईसी अपडेट कर लें, ताकि बिना किसी रुकावट के योजना का लाभ मिलता रहे. सरकार ने इस संबंध में पीएम किसान की वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है.

योजना का लाभ लेने के लिए अनिवार्य है ई-केवाईसी

दरअसल, केंद्री की मोदी सरकार इससे पहले बिना ई-केवाईसी के योजना के पात्र लोगों के खाते में किस्त भेज रही थी, लेकिन सरकार ने अब पीएम किसान योजना 2022 के लिए ईकेवाईसी (e-KYC) को अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी ओपन कर दी गई है.

घर बैठे e-KYC के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

घर बैठे e-KYC करने के लिए पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. यहां आपको फार्मर कॉर्नर (Farmers corner) पर सबसे पहले eKYC का लिंक दिखेगा, लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा. यहां अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको वही नंबर दर्ज करना है जोकि आधार से लिंक हो. इसके बाद ओटीपी डालें. इसके बाद आपका eKYC पूरा हो जाएगा. अगर eKYC पूरा करने में आपको कोई समस्या आती है तो आधार सेवा केंद्र पर संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें