PM Kisan Yojana: लंबे इंतजार के बाद किसानों के लिए आई Good News, इस दिन खाते में आएगी 12वीं किस्त

PM Kisan 12th Installment Latest Update: पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त (12th Installment) की डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आइए जानते हैं कि, आखिर कब तक किसानों के खाते में आएगी 2 हजार रुपए की अगली किस्त.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2022 2:38 PM
an image

PM Kisan 12th Installment Latest Update: पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. इस बार राज्य के कई इलाकों में आई बाढ़ की वजह से पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो गई हैं. ऐसे में अब किसानों को अगली किस्त से ही थोड़ी बहुत राहत की उम्मीद है. इस बीच अगली किस्त की डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आइए जानते हैं कि, आखिर कब तक आएगी 2 हजार रुपए की अगली किस्त.

किसानों के खाते में कब आएगी 12वीं किस्त

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि (pm kisan samman nidhi) की 12वीं किस्त सितंबर यानी इसी महीने के लास्ट तक कभी भी किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर हो सकती है. इस बार सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल, आवेदनकर्ताओं और लाभार्थियों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. ऐसे में किसानों को 12वीं किस्त के लिए और अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिलहाल, किस्त की डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.

किसान अभी भी करा सकते हैं eKYC

इसके अलावा जो किसान अभी तक ई-केवाईसी नहीं करा सके हैं. उनके लिए पीएम किसान (pm kisan samman nidhi) की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि, किसान अब OTP बेस्‍ड eKYC करा सकते हैं. ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 अगस्त 2022 निर्धारित की गई थी, लेक‍िन अब इसके ल‍िए तारीख की बाध्‍यता खत्‍म कर दी गई है. मतलब अब किसान नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर Biometric बेस्‍ड ई-केवाईसी करा सकते हैं, और अगली किस्त का लाभ उठा सकते हैं.

पीएम किसान के तहत एक साल में कितनी किस्त मिलती हैं

दरअसल, देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी के किसानों के लिए भी पीएम किसान योजना (pm kisan samman nidhi) काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है. सरकार जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे जारी करने वाली है.

Exit mobile version