PM Kisan Yojana: किसानों ने गिनाए पीएम किसान सम्मान निधि के फायदे, 12वीं किस्त के इंतजार ने बढ़ाई चिंता

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. अलीगढ़ के किसान गुलाब सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि, बेशक 4 महीने बाद 2000 रुपए आते हैं, लेकिन उससे कई काम निकल जाते जाते हैं, लेकिन इस बार अभी तक किस्त न आने से चिंता बढ़ने लगी है.

By Sohit Kumar | October 5, 2022 2:41 PM
an image

Aligarh News: पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. इस बार राज्य के कई इलाकों में आई बाढ़ की वजह से पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो गई हैं. ऐसे में अब किसानों को अगली किस्त से ही थोड़ी बहुत राहत की उम्मीद है. इस बीच अगली किस्त की डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आइए जानते हैं कि, आखिर कब तक किसानें के खाते में 2 हजार रुपए आएंगे.

किसानों ने गिनाए किस्त के फायदे

अलीगढ़ के इगलास के किसान गुलाब सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि बेशक 4 महीने बाद 2000 रुपए आते हैं, लेकिन उससे कई काम हो जाते हैं. किसान के लिए किसान सम्मान निधि बहुत से उधार चुकाने का भी जरिया होता है. नगौला गांव के किसान यादराम शर्मा ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले हुई तेज बारिश से अधिकतर फसल चौपट हो गई और दीपावली भी नजदीक है. अगर किसान सम्मान निधि समय से आ जाए तो परेशानी नहीं होगी.

समय पर किस्त न आने से बढ़ी किसानों की चिंता

सहारा कला के किसान मनवीर सिंह ने बताया कि इस बार की किस्त अभी तक नहीं आई है, जबकि किस्त की बहुत जरूरत है. तालिब नगर के किसान राजू ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त से किसान को बहुत सहारा मिल जाता है. बीज खरीदने से लेकर जुताई और बुवाई जैसे काम में 2000 रुपए से काफी मदद मिल जाती है. खैर के किसान नवाब सिंह ने बताया कि पिछली बार तो समय से किस्त आ गई थी, इस बार अभी तक नहीं आई है. पैसा आने से घर में कुछ तो राशन पानी आएगा.

किसानों के खाते में कब आएगी 12वीं किस्त

इससे पहले दावे किए जा रहे थे कि 30 सितंबर या फिर नवरात्रि के लास्ट तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त आ जाएगी, और इंतजार देखते-देखते आज नवरात्रि का आखिर दिन आ गया लेकिन किस्त का कुछ अता पता नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार दिवाली से पहले यानी इस महीने (अक्टूबर) में किसानों के बैंक अकाउंट में किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर कर सकती है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version