PM Kisan Samman Nidhi: दिवाली से पहले किसानों को मिलेगा तोहफा, 17 अक्टूबर को आएगी 12वीं किस्त

PM Kisan Yojana 12th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त का इंतजार खत्म हो चुका है. केंद्र सरकार दिवाली से पहले किसानों के खाते में दो हजार रुपए ट्रांसफर करने जा रही है. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक...

By Sohit Kumar | October 7, 2022 11:06 AM
an image

PM Kisan Yojana 12th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त का इंतजार खत्म हो चुका है. केंद्र सरकार दिवाली से पहले किसानों के खाते में दो हजार रुपए ट्रांसफर करने जा रही है. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सरकार 17 और 18 अक्टूबर 2022 को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर सकती है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इस दिन किसानों के खाते में 2000 रुपए आ सकते हैं.

पीएम किसान के तहत एक साल में कितनी किस्त मिलती हैं

दरअसल, देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी के किसानों के लिए भी पीएम किसान योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है. सरकार जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे जारी करने वाली है.

पीएम किसान योजना के लिए eKYC कैसे कराएं

यहां बताई जा रही जानकारी उन किसानों के लिए है, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है. उनके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि, किसान अब OTP बेस्‍ड eKYC करा सकते हैं. ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 अगस्त 2022 निर्धारित की गई थी. लेक‍िन अब इसके ल‍िए तारीख की बाध्‍यता खत्‍म कर दी गई है. मतलब अब किसान नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर Biometric बेस्‍ड ई-केवाईसी करा सकते हैं, और अगली किस्त का लाभ उठा सकते हैं

Exit mobile version