PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों के खाते में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है. 12वीं किस्त के लिए 31 जुलाई तक ई-केवाईसी अपडेट कराने का समय दिया गया था. रिपोर्ट की मानें तो करीब एक करोड़ 70 लाख किसानों का ही ई-केवाईसी अपडेट हो सका, जबकि करीब 90 लाख किसानों का ईकेवाईसी अपडेट न होने के कारण उनके नाम लिस्ट से हटा दिए जाएंगे. इसके साथ ही एक और अपडेट किया गया है. आइए जानते हैं.
दरअसल, पीएम किसान योजना से संबंधित ताजा अपडेट लैंड रिकॉर्ड (Farmers Land Record) को लेकर है. दरअसल, यूपी सरकार (UP Govt) ने कृषि विभाग के अधिकारियों को पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी किसानों के लैंड रिकॉर्ड की मैपिंग करने का आदेश दिया है. एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि, जिला राजस्व एवं कृषि विभागों द्वारा प्रयागराज में 6.96 लाख किसानों के लैंड रिकॉर्ड का निरीक्षण शुरू हो चुका है.
लैंड रिकॉर्ड के संबंध में प्रयागराज के उप निदेशक (कृषि) वीके शर्मा का कहना है कि, पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी पात्र (eligible) और अपात्र (ineligible) आवेदकों के भूमि अभिलेखों की मैपिंग के निर्देश मिले हैं. प्रयागराज में करीब 6.96 लाख किसान हैं. अब तक यहां 10 हजार से अधिक किसानों के भू-अभिलेखों का सत्यापन (verification) किया जा चुका है. अधिकारियों ने आगे बताया कि कई आवेदन ऐसे हैं जो कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किए गए हैं. इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में सभी किसानों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है.