13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा करने इस कार से जाएंगे PM Modi, सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद

प्रधानमंत्री के काफिले को अपग्रेड करते हुए अभी हाल के बरसों में इसमें मर्सिडीज मेबैक एस-650 को शामिल किया गया है. रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर के बाद यह तीसरी कार है, जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री करते हैं.

PM Modi Ayodhya Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा और इसी के साथ इस मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मंदिर का उद्घाटन और उसमें मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे. उनके साथ उनका काफिला भी अयोध्या जाएगा. इसके लिए वहां पर सुरक्षा-व्यवस्था पूरी सख्त कर दी गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस कार से अयोध्या राम मंदिर जाएंगे. उनके काफिले में कौन-कौन सी कारें होती हैं और उनकी खासियत क्या है.

पीएम मोदी के काफिले में शामिल कारें

भारत के प्रधानमंत्री जब भी किसी दौरे के लिए बाहर निकलते हैं, तो उनके काफिले में स्पेशल प्रोटेक्श ग्रुप (एसपीजी) के जवान और दर्जनभर गाड़ियां होती हैं. ये सभी गाड़ियां आपातकाल में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए लायक होती हैं. प्रधानमंत्री के काफिले में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान, बीएमडब्ल्यू एक्स3, रेंज रोवर और मर्सिडीज मेबैक एस-650 कार शामिल रहती है. इसके साथ ही, उनके काफिले में एक एंबुलेंस और टाटा सफारी जैमर भी साथ-साथ चलती है.

छह साल में बदल जाती है पीएम की कार

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री की कार एसपीजी की अनुशंसा के बाद ही बदली जाती है. पहले उनकी कार प्रत्येक आठ साल पर बदल दी जाती थी, लेकिन अब इसका समय घटाकर छह साल कर दिया गया है. एसपीजी की अनुशंसा पर उनकी कार इसलिए बदली जाती है, क्योंकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एसपीजी के पास ही होती है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए एसपीजी ही यह तय करती है कि उन्हें नई कार कब लेनी है. इसी नियम के तहत प्रधानमंत्री के काफिले में मर्सिडीज मेबैक एस-650 कार को अभी हाल के साल में शामिल किया गया है.

मर्सिडीज मेबैक एस-650 कार

प्रधानमंत्री के काफिले को अपग्रेड करते हुए अभी हाल के बरसों में इसमें मर्सिडीज मेबैक एस-650 को शामिल किया गया है. रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर के बाद यह तीसरी कार है, जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री करते हैं. इस कार में एक 5980 सीसी का 12 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 5000 आरपीएम पर 630 बीएचपी की पॉवर और 2300-4200 आरपीएम पर 1000 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसमें 4 सीटर लेआउट मिलता है. इसमें 80 लीटर का फ्यूल टैंक, 500 लीटर का बूट स्पेस और 109 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Also Read: रॉयल एनफील्ड बुलेट पर सवार होकर रांची से पहुंचें राम मंदिर अयोध्या, ट्रेन से भी सस्ती होगी सवारी

इस कार में फीचर्स के तौर पर मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, 4 जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, फ्रंट फॉग लाइट्स, रियर पावर विंडोज रियर पावर विंडोज, कई एयरबैग और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. एक्स-शोरूम में मर्सिडीज मैबैक एस 650 की एक्स शोरूम कीमत 2.79 करोड़ रुपये है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को प्रधानमंत्री के लिए अधिक सुरक्षित बनाने के नजरिए से कस्टमाइज किया गया है, जिस कारण इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये के आसपास है.

Also Read: छेड़छाड़ करते ही हाईवे पर उठा के पटक देती है Toyota Fortuner!

लैंड रेंज रोवर

एक्स-शोरूम में लैंड रोवर रेंज रोवर की कीमत 2.39 करोड़ रुपये से शुरू होती है, 4.17 करोड़ रुपये तक जाती है. इस कार में 3.0 लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल (400पीएस/550एनएम), 3.0 लीटर डीजल (351पीएस/700एनएम) और 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन (530पीएस/750एनएम) की चॉइस मिलती है. इसमें 3.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है. सभी इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है.

Also Read: रतन टाटा गरीबों को तोहफे में देंगे माइक्रो एसयूवी कार, जल्द आएगी बाजार में

लैंड रेंज रोवर में 13.1 इंच फ्री फ्लोटिंग पीवी प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ओवर-द-एयर अपडेट के साथ और 13.7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है. कंफर्ट के लिए इसमें एक्टिव नॉइस केंसलेशन, 1600वॉट मेरिडियन साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल में एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम और लग्जरीयस अपहोल्स्ट्री भी मिलती है. इसमें छह ड्राइविंग मोड के साथ लैंड रोवर का टेरेन रिस्पॉन्स 2 सिस्टम दिया गया है, जिससे इसकी ऑफ-रोड कैपेसिटी पहले से काफी बेहतर हो गई है.

Also Read: भारत में एंट्री मारने के लिए Tesla ने बनाया बड़ा प्लान, गरीबों के लिए बनाएगी सस्ती ईवी कार

टोयोटा लैंड क्रूजर

एक्स-शोरूम में टोयोटा लैंड क्रूजर की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से शुरू होती है. टोयोटा लैंड क्रूजर में 3.3-लीटर वी6 ट्विन टर्बो डीजल इंजन (309 पीएस) के साथ 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है. इसमें ई-केडीएसएस (इलेक्ट्रॉनिक काइनेटिक डायनामिक सस्पेंशन सिस्टम) और मल्टी-टेरेन मॉनिटर जैसे नए फीचर्स के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (4×4) ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है. इसके अलावा, इस कार में 3.5-लीटर ट्विन टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन (415 पीएस/650 एनएम) के साथ 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है. कुछ देशों में इस गाड़ी में नेचुरली एस्पिरेटेड वी6 पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है. इस एसयूवी कार में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Also Read: भगवान राम के पुष्पक विमान जैसी कार बना रही मारुति, ट्रेन-बस के उबाऊ सफर से मिलेगा छूटकारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें