वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी बच्चों और खिलाड़ियों से करेंगे संवाद, जगमगा रहा है सिगरा स्टेडियम
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगभग निश्चित हो चुका है. प्रधानमंत्री एक से डेढ़ बजे के बीच वाराणसी आएंगे और शाम साढ़े 6 बजे के बाद वापस जाएंगे. इस दौरान वे तीन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें सबसे पहले अक्षय पात्र के बड़े किचन का उद्घाटन करेंगे.
PM Narendra Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 7 जुलाई के दौरे पर संवाद कार्यक्रम रखा गया है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार प्रधानमंत्री अक्षयपात्र फाउंडेशन और राज्य सरकार के सहयोग से बने किचन में 20 बच्चों से सीधे संवाद करेंगे. वे उनसे शिक्षा व्यवस्था और मिड-डे-मील पर चर्चा करेंगे. वहां सिगरा स्टेडियम के कार्यक्रम में उनके रिसेप्शन और सीऑफ में कुछ चुनिंदा खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे, जिनसे वे संवाद करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री 15 से 20 हजार की जनता और 2000 खिलाड़ियों को सिगरा स्टेडियम के कार्यक्रम में सम्बोधित करेंगे.
1800 करोड़ की परियोजना
इस संबंध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगभग निश्चित हो चुका है. प्रधानमंत्री एक से डेढ़ बजे के बीच वाराणसी आएंगे और शाम साढ़े 6 बजे के बाद वापस जाएंगे. इस दौरान वे तीन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें सबसे पहले अक्षय पात्र के बड़े किचन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद रुद्राक्ष में अखिल भारतीय शिक्षा कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे. उसके बाद सिगरा स्टेडियम में 1800 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
Also Read: PM मोदी वाराणसी के स्टूडेंट्स को देंगे अक्षयपात्र का ‘स्वाद’, टूरिस्ट्स को मिलेगी नाइट बाजार की सौगात
2000 स्पोर्ट्सपर्सन होंगे शामिल
दौरे के मद्देनजर बुधवार को पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी है. उसी के साथ ड्यूटी का डिप्लॉयमेंट किया गया है. एसपीजी के नियंत्रण में सभी चीजें हैं और सबकुछ अंतिम चरण में हैं. स्टेडियम जो पब्लिक मीटिंग होनी है, उसमें 15 से 20 हजार लोगों के आने की संभावना है. इसमें 2 हजार स्पोर्ट्सपर्सन भी बुलाये गए हैं. स्टेडियम के रीडेवलेपमेंट का कार्य 87 करोड़ से होना है. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे.
Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी कल आएंगे वाराणसी, काशीवासियों को देंगे 18 सौ करोड़ की 45 परियोजनाओं की सौगात
20 बच्चों को छांट लिया गया
इसमें 2000 स्पोर्ट्सपर्सन बुलाये गए हैं जिसमें ओलम्पियन, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, स्टेस्ट लेवल, और स्कूल लेवल के खिलाड़ी शामिल हैं. एलटी कॉलेज में एक मिड-डे-मील का किचन बनाया जा रहा है. 13 करोड़ की लागत से ये बन रहा है. राज्य सरकार ने इसे बनवाया है. अक्षयपात्र के माध्यम से ये संचालित होगा और यह एक लाख बच्चों का एक दिन में मिड-डे-मील ये बनाएगा. इसके उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री 20 बच्चों के साथ संवाद करेंगे. इन 20 बच्चों को छांट लिया गया है. बच्चों से संवाद के लिए 15 से 20 मिनट का समय दिया गया है.
Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के कारण स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब ये होगी टाइमिंग