UP CM योगी बोले- ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ से राष्ट्रीय एकता और अखंडता होगी मजबूत
PM Modi, Vibhajan Vibhishika Smriti Divas Date, Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाने के पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे राष्ट्रीय एकता और अखण्डता सुदृढ़ होगी तथा सामाजिक सद्भाव बढ़ेगा.
PM Modi, Vibhajan Vibhishika Smriti Divas Date, Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे राष्ट्रीय एकता और अखण्डता सुदृढ़ होगी तथा सामाजिक सद्भाव बढ़ेगा.
सरकार द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने देश के बंटवारे से विस्थापित हुए लोगों के संघर्ष और बलिदान की स्मृति में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने के प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.
मजहबी आतताइयों की कुत्सित व घृणित मानसिकता के कारण भारतभूमि का दु:खद विभाजन हुआ।
विस्थापन के दौरान असंख्य निर्दोष नागरिकों ने अपने प्राण गवाएं। उनके बलिदान की स्मृति में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाने का निर्णय अभिनंदनीय है।
आपका आभार प्रधानमंत्री जी!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2021
योगी ने कहा कि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के आयोजन से राष्ट्रीय एकता और अखण्डता सुदृढ़ होगी, सामाजिक सद्भाव बढ़ेगा और मानवीय संवेदनाओं को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह भेदभाव, वैमनस्य तथा दुर्भावना को खत्म करने के लिए देशवासियों को प्रेरित करेगा.
Also Read: Independence Day 2021: 4 साल में UP की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे नंबर पर, CM योगी ने गिनाई उपलब्धि
गौरतलब है कि आजादी की 75वीं सालगिरह से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर विभाजन के दौरान लोगों के संघर्ष और कुर्बानी की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की.
मोदी ने कहा कि यह देश को सामाजिक विभाजन और कटुता के विष को हटाने की याद दिलाता रहेगा और साथ ही एकजुट होने की भावना को मजबूत करेगा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हुए शनिवार को ट्वीट किया, 1947 में भारत का बंटवारा हमारे इतिहास का सबसे दर्दनाक हादसा है. विभाजन के कारण लाखों लोगों ने हिंसा, अपनों की मृत्यु और विस्थापन की विभीषिका को झेला है.
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, इस ऐतिहासिक जंग में जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया, आज उन्हें याद करने का दिन है. इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार. भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने ट्वीट किया, कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियों के कारण लाखों भाइयों और बहनों को मजबूरी में अपनी मातृभूमि छोड़नी पड़ी, उनमें से बहुत से लोगों की जान भी गई. ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ देश के विभाजन का दंश झेलने वाले सभी परिवारों को सच्ची श्रद्धांजलि है.(इनपुट:भाषा)