Uttar Pradesh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) 100 साल पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) संबोधित करेंगे. शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री का यह संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा. इस दौरान पीएम विशेष डाक टिकट जारी करेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.
Prime Minister Narendra Modi to attend the centenary celebrations of the Aligarh Muslim University (AMU) today, through video conferencing. pic.twitter.com/5S0eyNZsd3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 21, 2020
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए आज दिन शताब्दी समारोह के लिए ही खास नहीं है बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि 56 सालों बाद यहां प्रधानमंत्री का संबोधन होगा. मालूमम हो कि 1964 में लाल बहादुर शास्त्री यूनिवर्सिटी को संबोधित किया था उसके बाद हुए सभी प्रधानमंत्रियों ने इससे दूरी ही बनाये रखी.
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का विवादों से भी नाता रहा है. कुछ साल पहले मोहम्मद अलि जिन्ना की तसवीर को लेकर भी यूनिवर्सिटी विवादों में आ गयी थी. वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी के भाषण एक तरफ जहां इसकी तारीफ की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ संबोधन को लेकर विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं.