Kanpur News: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बिल्डिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके बाद यूपीआरएनएल ने टर्मिनल बिल्डिंग में दी जाने वाली सुविधाओं का ट्रायल शुरू हो गया है. 25 दिसंबर तक टैक्सी लिंक वे तक का ट्रायल कराने के बाद नई बनी बिल्डिंग को एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया जाएगा.
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों जब कानपुर आये थे. इस दौरान मौसम खराब होने के कारण वह चकेरी से उड़ान नहीं भर पाए थे. वह सड़क मार्ग से लखनऊ जाकर दिल्ली को गए थे. वहीं एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि नए साल में इस टर्मिनल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से कराने की तैयारी है.
गौरतलब है कि वर्ष 2019 से बन रहे नए टर्मिनल का काम मंजूर हुआ था. पर 20 मई-2022 तक पूरे प्रोजेक्ट का 48 फीसदी ही काम पूरा हो पाया था. सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के नाते तब से अभी तक प्रोजेक्ट में लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. अधिकारियों के निलंबन के बाद से यहां के काम ने गति पकड़ी है. वहीं यूपीआरएनएल के संजय सिंह को नया प्रोजेक्ट मैनजर के रूप में तैनात किया गया है.
यूपीआरएनएल प्रोजेक्ट मैनेजर संजय सिंह का कहना है कि चकेरी एयरपोर्ट टर्मिनल की निर्माणाधीन नई बिल्डिंग का जिम्मा जब मिला था, तब कई चुनौतियां सामने थीं. शासन-प्रशासन और कांट्रैक्टर के सहयोग से सभी चुनौतियां दूर हुई है.जल्द ही बचें हुए निर्माण कार्य पूर्ण होंगे और नए साल में पीएम के हाथों उद्धघाटन की तैयारी है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी