Varanasi News: PM मोदी काशी के लाभार्थियों को सौंपेंगे हाईटेक फ्लैट की चाबी, फैसिलिटी जानकर रह जाएंगे दंग
पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने 608 फ्लैट की चाभी लाभार्थियों को सौपेंगे. ये फ्लैट पूरी तरह से हाईटेक हैं. इनमें पार्किंग, एसटीपी, स्ट्रीट लाइट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था है. एक फ्लैट की कीमत 4.50 लाख रूपये है.
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक सभी गरीबों को आवास देने का जो सपना देखा था, वो अब धीरे धीरे पूरा होने लगा है. इसकी शुरुआत हो रही है धर्म नगरी काशी से जहां 7 जुलाई को पीएम अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने 608 फ्लैट की चाबी लाभार्थियों को सौपेंगे. ये फ्लैट पूरी तरह से हाईटेक हैं. इनमें पार्किंग, एसटीपी, स्ट्रीट लाइट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था है. एक फ्लैट की कीमत 4.50 लाख रुपये है.
जरूरतमंद लोगों को रहने के लिए मिलेगी बेहतर सुविधा
चार महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे पीएम मोदी काशी की जनता को 1774, 34 करोड़ रुपए की योजना का तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना, कमजोर और असहाय लोगों के लिए है. इस योजना में लगभग 2000 लोगों के आवेदन आए थे. ऐसे में आवास की संख्या को देखते हुए लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट मिलने से वाराणसी में जरूरतमंद लोगों को रहने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी.
पीएम मोदी 608 फ्लैट की सौंपेंगे चाबी
इस योजना के बारे में बताते हुए एसएसबी ग्रुप के चेयरमैन राम गोपाल सिंह ने बताया कि वाराणसी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 608 फ्लैट बनकर तैयार हैं, और पीएम इसकी चबी लाभार्थियों को देंगे. ये फ्लैट बिलकुल हाईटेक हैं. इन फ्लैट में पार्किंग, एसटीपी, स्ट्रीट लाइट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था है। एक फ्लैट की क़ीमत 4.50 लाख रुपये है. जबकि पूरे प्रोजक्ट की लागत 28 करोड़ रुपये है.
इन कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम
पीएम मोदी वाराणसी पहुंचकर दोपहर दो बजे सबसे पहले एलटी कॉलेज में अत्याधुनिक केंद्रीयकृत मिडडे मील रसोई का शुभारंभ कर वहां मौजूद करीब बीस बच्चों से संवाद करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे पर इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर रुद्राक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. अंत में शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुंचेंगे, जहां पर करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की सौगात के साथ खिलाड़ियों से संवाद करेंगे.
रिपोर्ट- विपिन सिंह