अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ‘Mission South’ पर पीएम मोदी, केरल के गुरुवयूर मंदिर में की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दक्षिण भारत के दौरे पर है. 14 जनवरी को पोंगल मनाने के लिए तमिलनाडु में पीएम मोदी मौजूद थे. बीते दिन मंगलवार को वह आंध्र प्रदेश पहुंचे और पूजा-अर्चना की. वहीं, बुधवार की सुबह वह केरल के एक मंदिर में विशेष परिधान के साथ पहुंचे है और पूजा और दर्शन किये है.

By Aditya kumar | January 17, 2024 9:28 AM
an image

PM Narendra Modi In Mandir At Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दक्षिण भारत के दौरे पर है. 14 जनवरी को पोंगल मनाने के लिए तमिलनाडु में पीएम मोदी मौजूद थे. बीते दिन मंगलवार को वह आंध्र प्रदेश पहुंचे और पूजा-अर्चना की. वहीं, बुधवार की सुबह वह केरल के एक मंदिर में विशेष परिधान के साथ पहुंचे है और पूजा और दर्शन किये है. ऐसे में जब 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है वैसे में पीएम नरेंद्र मोदी का यह दक्षिण दौरा बता रहा है कि वह ‘मिशन साउथ’ पर है. आइए चर्चा करते है कि बीते एक सप्ताह के दौरान पीएम मोदी किन बड़े राज्यों में पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की.

14 जनवरी को मनाया पोंगल का त्योहार

14 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी पोंगल त्योहार में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पोंगल ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की राष्ट्रीय भावना को प्रतिबिंबित करता है और यही भावनात्मक जुड़ाव काशी-तमिल संगमम् और सौराष्ट्र-तमिल संगमम् में भी देखने को मिला. चेन्नई में आयोजित पोंगल समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि तमिलनाडु के हर घर में उत्सव का उत्साह देखा जा रहा और सभी लोगों के जीवन में खुशी, समृद्धि और संतुष्टि की कामना की.

आंध्र प्रदेश के वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना

16 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश में थे. प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सत्यसाई जिले के लेपाक्षी में स्थित ऐतिहासिक वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की. जटायु की भूमिका के कारण इस मंदिर का राम कथा में विशेष महत्व है. प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक छह दिन पहले मंदिर में विशेष पूजा की. प्रधानमंत्री ने महाकाव्य रामायण पर आधारित एक कठपुतली शो भी देखा जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता और रावण को दर्शाया गया. प्राचीन लेपाक्षी मंदिर परिसर अपनी पौराणिक भव्यता के लिए प्रसिद्ध है और इसमें भगवान शिव, विष्णु, पापनाथेश्वर, रघुनाथ, राम और अन्य देवताओं को समर्पित मंदिर भी हैं.

Also Read: गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल- रामलला का दर्शन करने आगरा से पैदल चल पड़े दो दोस्त गुरुवयूर मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

वहीं, बुधवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के गुरुवयूर में गुरुवयूर मंदिर में पीएम मोदी पूजा और दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने अलग कपड़े पहने हुए थे. सफेद धोती और सफेद गमछा धारण किये पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर पहुंचे थे. ऐसे में कहा जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी दक्षिण भारत के मिशन पर है. ऐसे में इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे है. बता दें कि देशभर में अभी सबकी नजर अयोध्या पर है और इंतजार 22 जनवरी है.

Exit mobile version