UP Chunav 2022: वाराणसी में सातवें चरण के चुनाव प्रचार में PM मोदी की आखिरी जनसभा, सपा-बसपा पर करारा वार

वाराणसी की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संकट में परिवारवादी पार्टी सियासत करती है. प्रदेश में अब राष्ट्रवाद और विकासवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं. परिवारवादियों का इतिहास यूपी को लूटने वाला रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2022 2:54 PM

Varanasi News: वाराणसी में सातवें चरण के चुनाव प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह 2022 के विधानसभा चुनाव में मेरी आखिरी जनसभा है. बीजेपी ने यूपी का विकास किया है. बीजेपी को जिताएं. उन्होंने पिछली सरकारों पर हमलावर अंदाज अपनाते हुए कहा कि उनकी सरकारों में सिर्फ दंगे ही हुए. यूपी ने दशकों से ऐसा चुनाव नहीं देखा है जहां विकास कार्य के आधार पर वोट मांगा जा रहा है. प्रदेश को भाई-भतीजावाद के चंगुल से मुक्ति मिलनी ही चाहिए.

‘बुनकरों का हो रहा विकास’

वाराणसी की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संकट में परिवारवादी पार्टी सियासत करती है. प्रदेश में अब राष्ट्रवाद और विकासवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं. परिवारवादियों का इतिहास यूपी को लूटने वाला रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट पर भी ये परिवारवादी पार्टियां राजनीति कर रही हैं. भारत की सरकार हर बच्चे को यूक्रेन से सुरक्षित भारत तक लाने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने सबसे अपील की कि आप हमें वोट दीजिए. हम गरीबों के घर का चूल्हा जलाने का संकल्प लेते हैं.

उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि वोट देने से पहले पिछली सरकारों के काम-काज पर भी गौर कीजिएगा. वे अपने चुनावी घोषणा पत्रों में कभी भी दंगे करवाने की बात नहीं करते हैं. मगर उनके कार्यकाल में सिर्फ दंगे-फसाद ही हुए हैं. पिछली सरकारों में सिर्फ अपने परिवार के विकास के लिए ही वे राजनीति करते थे. वे कभी भी गरीब जनता के उद्धार लिए कुछ नहीं करते थे. यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version