UP Election: आधी रात को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा काशी
काशी में मेगा रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आधी रात को अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे गए, और वहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया.
UP Election 2022: यूपी में नई सरकार बनाने के लिए अब बस एक चरण का चुनाव बाकी रह गया. 7 मार्च को सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान होना है. सातवें चरण में राज्य के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी, लेकिन इन सभी जिलों के केंद्र में पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है, जहां अलग-अलग पार्टियों के दिग्गजों का मेला लगा हुआ है. इस क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को काशी में मेगा रोड शो किया. पीएम काशी जाएं और कुछ अलग न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता, इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ…
अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदीदरअसल, वाराणसी में रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आधी रात को अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे गए, और वहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही स्टेशन पर घूमते हुए यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया. पीएम मोदी की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने वालों की संख्या धीरे-धीरे भारी भीड़ में तब्दील हो गई.
UP | Prime Minister Narendra Modi inspects Varanasi Cantt Railway Station, post his roadshow ahead of the last phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/RyP0qNZvYL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
स्टेशन पर निरीक्षण से पहले जब पीएम मोदी का काफिला खिड़किया घाट पहुंचा, तो यहां भी उनकी और लोगों की बढ़ती भीड़ को सुरक्षाकर्मी बमुश्किल संभाल सके. भी़ड़ में मौजूद हर व्यक्ति मानों प्रधानमंत्री की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेचैन था. इसके अलावा पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान बीच में एक टी ब्रेक भी लिया और कुल्हड़ वाली चाय का आनंद लिया. साथ ही दुकानदारों से बातचीत की.
पीएम मोदी के रोड शो में दिखा जनसैलाबयह रोड शो दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त हुआ. रोड शो का रूट मलदहिया चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक था.