Mann Ki Baat: पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, अमरोहा के ढोलक कारोबारियों से भी करेंगे बात
Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का आज 89वें एपिसोड का सुबह 11 बजे प्रसारण होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अमरोहा के ढोलक कारोबारियों से बात करेंगे.
Lucknow News: पीएम नरेंद्र मोदी आज, 29 मई को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे. मासिक रेडियो कार्यक्रम के 89वें एपिसोड का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन समेत अलग-अलग पर किया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए लोग अपने विचार एवं सुझाव भी साझा कर सकते है. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में अमरोहा के ढोलक कारोबारी से बात करेंगे.
अमरोहा के ढोलक कारोबारियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी
मासिक रेडियो कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी और अमरोहा के ढोलक कारोबारियों से संवाद को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यक्रम का प्रसारण लकड़ी हस्तकला एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति कुमार अग्रवाल के कारखाने में होगा.
ढोलक कारोबार को मिली नई रफ्तार
दरअसल, यूपी एक जिला एक उत्पाद योजना की सफलता के बाद, सभी उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलने लगी है. ऐसे में जो ढोलक कारोबार बंद होने की कगार पर पहुंच गया था, आज वह एक बार फिर से रफ्तार भरने लगा है. पीएम मोदी न सिर्फ ढोलक से जुड़े कारोबारी और कारीगरों से बात करेंगे, बल्कि कारोबारियों की समस्याएं भी सुनेंगे