PM Modi Lucknow Visit: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार देर शाम लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, मेयर संयुक्ता भाटिया सहित कई मंत्रियों ने किया. एयरपोर्ट से वह सीधे सीएम योगी के 5 कालीदास मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे. वहां उन्होंने सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की. उनकी बात सुनी और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के जीत का मंत्र दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी व मंत्रियों के साथ एक ग्रुप फोटो भी करायी.
पीएम नरेंद्र मोदी का यह दूसरा मौका था, जब वह बतौर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास मार्ग पहुंचे थे. इससे पहले पीएम मोदी 20 जून 2017 को मुख्यंमत्री आवास पहुंचे थे. उस समय राष्ट्रपति चुनाव से पहले का मौका था. इसमें विपक्ष के नेता, कई धर्मगुरु व बहुत मेहमान भी बुलाए गए थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मुख्यमंत्री आवास जा चुके हैं. लेकिन वह समय राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में वहां गये थे. उन्होंने भाजपा व सहयोगी दलों के सांसदों, विधायकों का समर्थन भी मांगा था. उप राष्ट्रपति वैकेंया नायडू 24 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कई बड़े नाम 5 कालीदास मार्ग जा चुके हैं.