12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनारस की गंगा में क्रूज पर सवार होकर भव्य देव दीपावली देखेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के लिए पानी में डाला जाएगा जाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को देव दीपावली में शामिल होने आ रहे हैं. क्रूज से गंगा विहार करते हुए गंगा घाटों के दीपोत्सव को देखेंगे. इसके लिए गंगा के किनारों पर दो ट्रैक बनाये जा रहे हैं. इस पर एसपीजी और सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को देव दीपावली में शामिल होने आ रहे हैं. क्रूज से गंगा विहार करते हुए गंगा घाटों के दीपोत्सव को देखेंगे. इसके लिए गंगा के किनारों पर दो ट्रैक बनाये जा रहे हैं. इस पर एसपीजी और सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.

काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे पीएम

संत अवधूत भगवान राम घाट से ललिता घाट तक जायेंगे. यहां से वो काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे. इस दौरान जल मार्ग से करीब छह किमी की यात्रा करेंगे.

दोनों जेटी के बीच से पीएम मोदी का क्रूज गुजरेगा

प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में बन रहे कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. वापस जल मार्ग से राजघाट आकर देव दीपावली का पहला दीप जलायेंगे. पीएम मोदी के गंगा यात्रा को देखते हुए अस्सी घाट और राजघाट के आगे पानी में जाल डाला जायेगा. ताकि निचली सतह सुरक्षित रहे.

Also Read: देव दीपावली पर निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की यात्रा करेंगे PM मोदी, हंडिया-वाराणसी छह लेन की सड़क राष्ट्र को करेंगे समर्पित
मंच पर दोनों ओर कोई पर्दा नहीं होगा

सीएम योगी ने राजघाट पर संक्षिप्त जनसभा का प्रस्ताव भी रखा है. उन्होंने ये भी निश्चित किया है कि पीएम मोदी के दीप प्रज्वलन के बाद आस पास लोग भी दीपक जलाएंगे. मंच पर दोनों ओर कोई पर्दा नहीं होगा जिससे गंगा का दृश्य पीएम मोदी देख पाएंगे.

छह लेनवाले राष्ट्रीय राजमार्ग-19 का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी वाराणसी और प्रयागराज के बीच छह लेनवाले राष्ट्रीय राजमार्ग-19 का उद्घाटन भी करेंगे. गौरतलब है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में यह पहला दौरा होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर काशी में तैयारियां जोरों पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर काशी में तैयारियां जोरों पर हैं. बता दें कि देव दीपावली का कार्यक्रम दीपावली के बाद आयोजित किया जाता है. जिसे बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में इसकी काफी मान्यता है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदियों के किनारे और अन्‍य स्‍थानों पर दीये जला कर देव दीपावली मनायी जाती है.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें