Varanasi News: पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर 7 जुलाई यानी आज वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. इस मौके पर पीएम काशीवासियों को एक साथ कई सौगात देने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के काशी आगमन पर उनका अभिनंदन जरदोजी के अंगवस्त्र और मेटल क्राफ्ट की मां सरस्वती की प्रतिमा से किया जाएगा. पंचधातु की मां सरस्वती की 15 इन्च ऊंची प्रतिमा को पीएम के सम्मान स्वरूप उन्हें भेंट किया जाएगा.
जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री सम्मानित रजनिकांत ने बताया कि, उन्होंने हस्तशिल्प से तैयार अंगवस्त्र और धातुशिल्प मूर्ति को भेंट की इच्छा प्रकट की. इसे जिला प्रशासन व शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा जा चुका है.पंचधातु की मां सरस्वती की प्रतिमा को कसेरा महासभा के महामंत्री मनोज सिंह और स्टेट एवार्डी अनिल कसेरा के दिशा निर्देशन में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे रूद्राक्ष कन्वेशन सेण्टर में प्रधानमंत्री को भेंट किया जाएगा.
इसके अन्तर्गत दो महत्वपूर्ण आयोजनों, जिसमें शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम, रूद्राक्ष कन्वेशन सेण्टर में होने वाले ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ के लिए हल्के केसरिया बनारसी वस्त्र पर मैरून कलर के रेशम से जरदोजी द्वारा मुख्य कार्यक्रम के नाम को उकेरा गया है, जिसे लोहता चन्दापुर निवासी युवा महिला शिल्पकार ‘तरन्नुम’ और ‘रहनुमा’ ने तैयार किया है.
Also Read: PM Modi Varanasi Visit Live: काशी को सौगात देने आज आ रहें PM मोदी, जानें क्या है खास
सम्पूर्णानन्द स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्पोर्ट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को जरदोजी से निर्मित खेलो इण्डिया के लोगों के साथ विभिन्न प्रकार के पारम्परिक भारतीय खेलों की आकृतियों को अलग-अलग रंगों के रेशमी धागों से लोहता निवासी शहाना वारसी और नगमा से उकेरा गया है. इस अवसर पर जो नया स्टेडियम तैयार किया जा रहा है, उसी का मॉडल स्मृतिचिन्ह के रूप में प्रधानमंत्री को भेंट किया जाएगा.
रिपोर्ट- विपिन सिंह