PM मोदी ने सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का किया उद्घाटन, बोले- महर्षि वशिष्ठ की पावन धरती है बस्ती
Basti News: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 18 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का उद्घाटन किया. इस महाकुंभ का आयोजन लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा 2021 से किया जा रहा है.
Basti News: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 18 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बस्ती जिले में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का उद्घाटन किया. सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा 2021 से किया जा रहा है. आज से इस आयोजन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है, जोकि 28 जनवरी, 2023 तक चलेगा.
बस्ती महर्षि वशिष्ठ की पावन धरती है- पीएम मोदी
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘बस्ती महर्षि वशिष्ठ की पावन धरती है. श्रम और साधना, तप और त्याग की धरती है. एक खिलाड़ी के लिए उसका खेल भी एक साधना और तपस्या है जिसमें वो अपने आप को तपाता है. सफल खिलाडी का फोकस भी सटीक होता है. तब जाकर वह एक के बाद एक नए पड़ाव पर विजय और सिद्धि हासिल करता है.’
सांसद अपने यहां आयोजित कर रहे MP खेल स्पर्धा
उन्होंने कहा कि, ‘मुझे बताया गया है कि भारत के करीब-करीब 200 सांसदों ने अपने यहां इसी तरह MP खेल स्पर्धा आयोजित की है जिसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया है. सांसद खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण सेंटर पर आगे के प्रशिक्षण के लिए चुना जा रहा है.’
खिलाड़ियों को हर महीने 50,000 रुपए से अधिक दिए जा रहे- पीए मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘खेलो इंडिया अभियान के तहत सरकार खिलाड़ियों को आर्थिक मदद दे रही है. 2500 से अधिक एथलीटों को खेलो इंडिया अभियान के तहत हर महीने 50,000 रुपए से अधिक दिए जा रहे हैं. ओलंपिक में जाने वाले खिलाडियों को TOPS से मदद मिल रही है जिससे करीब 500 खिलाड़ियों को मदद मिल रही है. आज बस्ती और अन्य ज़िलों में खेलों से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं. स्टेडियम बनाए जा रहे हैं, कोच की व्यवस्था की जा रही है. देश भर में 1000 से अधिक खेलो इंडिया डिस्ट्रिक्ट सेंटर बनाए जा रहे हैं. इनमें से 750 सेंटर बनकर तैयार हो चुके हैं.
बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी कर रहे हैं आयोजन
सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती जिले में लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है. सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है. खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन 10 दिसम्बर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया और दूसरे चरण का आयोजन आज से 28 जनवरी, 2023 तक किया जाएगा.
महाकुंभ में शामिल खेल और प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
इस खेल महाकुंभ में हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की खेल स्पर्धाओं में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इनके अलावा निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली बनाना आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन इस खेल महाकुंभ के दौरान किया जाता है.
Also Read: UP Breaking News Live: पीएम मोदी ने किया बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन
युवाओं को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का अवसर
यह खेल महाकुंभ युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर और मंच प्रदान करता है. यह एक अनूठी पहल है जो जिला बस्ती और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को खेल के प्रति न सिर्फ जागरूक करती है, बल्कि उन्हें खेल को करियर के एक विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करती है. यह क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने का भी प्रयास करता है.