23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Dairy Summit: पीएम मोदी आज ग्रेनो में विश्व डेयरी समिट का करेंगे शुभारंभ, सीएम योगी भी होंगे शामिल

World Dairy Summit: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज इंडिया एक्स्पो सेंटर ऐंड मार्ट में विश्व डेयरी समिट का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

World Dairy Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज इंडिया एक्स्पो सेंटर ऐंड मार्ट में विश्व डेयरी समिट का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन के चलते पुलिस-प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

पीएम मोदी के आगमन से एक दिन पहले यानी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट का दौरा किया. सीएम योगी आज 9:30 बजे एक्स्पो मार्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 10:30 बजे से 12:30 बजे तक पीएम मोदी के कार्यक्रम में रहेंगे. 12:45 बजे से 1:15 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. 2:05 बजे नोएडा के बस टर्मिनल सेक्टर 82 का निरीक्षण करने जाएंगे. 2:35 बजे तक ग्रेटर नोएडा वापस आएंगे. इसके बाद 5:50 बजे वापस एक्स्पो मार्ट जाएंगे. और फिर 6 बजे से 8 बजे तक केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

उद्योग जगत के नेता, विशेषज्ञ, किसान होंगे शामिल

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार दिवसीय शिखर सम्मेलन, जो इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जा रहा है, वैश्विक और भारतीय डेयरी हितधारकों का एक सम्मेलन है, जिसमें उद्योग जगत के नेता, विशेषज्ञ, किसान और नीति निर्माता शिरकत करेंगे. यह सम्मेलन ‘पोषण और आजीविका के लिए डेयरी’ विषय पर केंद्रित है।

Also Read: Gyanvapi Case Verdict Live: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज आएगा फैसला, कोर्ट पहुंचे जज
सहकारी मॉडल पर आधारित है भारतीय डेयरी उद्योग

आईडीएफ डब्ल्यूडीएस-2022 में दुनिया के 50 देशों के लगभग 1,500 प्रतिभागियों के हिस्सा लेने का अनुमान है. इससे पहले, भारत में विश्व डेयरी सम्मेलन का आयोजन साल 1974 में किया गया था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि, ‘भारतीय डेयरी उद्योग इस मायने में अद्वितीय है कि यह एक सहकारी मॉडल पर आधारित है, जो छोटे और सीमांत डेयरी किसानों, विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाता है.’

पीएमओ ने कहा कि. ‘प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर सरकार ने डेयरी क्षेत्र की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसके परिणामस्वरूप पिछले आठ वर्षों में दूध उत्पादन में 44 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.’ प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि भारतीय डेयरी उद्योग, जिसकी वैश्विक दुग्ध उत्पादन में लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है और जो सालाना लगभग 210 मिलियन टन दूध का उत्पादन करता है और आठ करोड़ से अधिक डेयरी किसानों को सशक्त बनाता है, उसकी की सफलता की कहानी आईडीएफ डब्ल्यूडीएस-2022 में प्रदर्शित की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें