18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya: दीपोत्‍सव को यादगार बनाएंगे PM नरेंद्र मोदी, स्‍वागत की तैयार‍ियां तेज, सुरक्षा एजेंस‍ियां सतर्क

इस बार दीपोत्सव में 15 लाख दीपक जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. वहीं, दीपोत्‍सव में 8 देशों की रामलीला का भी आयोजन करने की तैयारी की जा रही है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. मंगलवार को मुख्य सचिव और प्रदेश के DGP अयोध्या की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे.

Deepotsav In Ayodhya: प‍िछले साल की तरह ही अयोध्‍या में दीपोत्‍सव की बहुत तेजी से तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्‍टूबर को अयोध्या आ रहे हैं. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला दीपोत्सव है. अयोध्‍यास में दीपोत्सव का आयोजन साल 2017 में योगी सरकार ने शुरू किया था.

शुरुआती जानकारी के मुताब‍िक, पीएम नरेंद्र मोदी 23 अक्‍टूबर की शाम 5:00 बजे रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति भी देखेंगे. 5:40 पर राम कथा पार्क में श्रीराम के राज्याभिषेक के साक्षी बनेंगे. 6:30 बजे मां शरीफ की आरती में शामिल होंगे. इसके बाद वे शाम 6:40 बजे राम की पैड़ी पर दीपोत्सव में हिस्सा लेंगे. रात 7:30 बजे ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी भी देखेंगे. पीएम के स्‍वागत के ल‍िए राम नगरी के हर चौक चौराहे को सजाया जा रहा है. इसके तहत राम की पैड़ी के आसपास के मंदिरों को एक रंग में रंगा जा रहा है.

इस बार दीपोत्सव में 15 लाख दीपक जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. वहीं, दीपोत्‍सव में 8 देशों की रामलीला का भी आयोजन करने की तैयारी की जा रही है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. मंगलवार को मुख्य सचिव और प्रदेश के डीजीपी अयोध्या की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही राम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक भी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचेंगे. वहां जाकर वे दीपोत्सव की तैयारियों का न‍िरीक्षण करेंगे.

Also Read: Ayodhya Deepotsav 2021: 12 लाख दीपक, अयोध्या का सरयू तट, कण-कण में रौशनी और प्रभु श्रीराम का नाम…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें