26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने की भगवान बुद्ध की लेटी प्रत‍िमा की आराधना, जानें सबकुछ

वहां पहुंचकर उन्‍होंने मंदिर में महात्‍मा बुद्ध की लेटी प्रत‍िमा के आगे हाथ जोड़कर दर्शन किए. वहीं, उनकी मूर्त‍ि पर वस्‍त्र चढ़ाकर आंखें बंदकर आराधना की. इस दौरान मंद‍िर पर‍िसर के हर कोने पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त किए गए थे. इसके बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

PM Narendra Modi Kushinagar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बुद्ध पुर्णि‍मा के अवसर पर कुशीनगर के महापर‍िनिर्वाण मंदिर में दर्शन-पूजन किए. वे नेपाल की लुंब‍िनी से आने के बाद कुशीनगर एयरपोर्ट से निकलकर बाई रोड महापर‍िनिर्वाण मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्‍होंने मंदिर में महात्‍मा बुद्ध की लेटी प्रत‍िमा के आगे हाथ जोड़कर दर्शन किए. वहीं, उनकी मूर्त‍ि पर चीवर (वस्‍त्र) चढ़ाकर आंखें बंदकर आराधना की. इस दौरान मंद‍िर पर‍िसर के हर कोने पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त किए गए थे. इसके बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए. लखनऊ में वे यूपी के मंत्र‍ियों के साथ बैठक करेंगे.


यूपी के 12 मंत्री करेंगे स्‍वागत

कुशीनगर में महापर‍िनि‍र्वाण मंद‍िर में लेटी हुई भगवान बुद्ध की प्रत‍िमा पर चीवर (वस्‍त्र) चढ़ाकर एवं आराधना करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं. इधर लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका स्‍वागत यूपी के 12 मंत्री करेंगे. सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट से मुख्‍यमंत्री आवास तक सुरक्षाकर्मी नजर बनाए हुए हैं. शाम के समय वे यूपी के मंत्र‍ियों के साथ बैठक करेंगे एवं सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के साथ वे रात का भोजन कर प्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा भी करेंगे.

क्‍या होता है चीवर? 

भगवान बुद्ध की अधिकांश मूर्तियों में चीवर पड़ा होता है. चीवर साधु-संन्यासियों और भिक्षुकों द्वारा धारण किए जाने वाले परिधान को कहते हैं. यह वस्त्र का एक छोटा टुकड़ा होता था. वैराग्य और त्याग के सिद्धांतों के कारण निजी उपभोग के लिए जितना हो सके, कम से कम सांसारिक वस्तुओं पर निर्भर रहने का प्रयास करते हैं. इसी वजह से वस्त्र के छोटे टुकड़े को ही कंधे से ऊपर गर्दन के पीछे से गांठ बांधकर लटका लिया जाता था जो भिक्षुकों के घुटनों तक शरीर को ढक लेता था. यही ‘चीवर’ कहलाता था.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें