Lucknow: सभी के लिये आवास भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है. देश में किफायती आवास की मजबूत मांग को देखते हुए और घर खरीदने वालों की सहायता करने के लिये सरकार ने हाल ही में पीएमएवाय-यू योजना (PMAY Urban Scheme) को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया है. भारत सरकार में आवासीय एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री कौशल किशोर ने यह जानकारी सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (CHFL) के लखनऊ आंचलिक मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर दी.
मुख्य अतिथि एवं राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस जैसी जानी-मानी आवास वित्त कंपनियां घर खरीदने वालों को अंतिम मील तक वित्त सम्बंधी सहायता देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में आंचलिक मुख्यालय के शुभारंभ पर बधाई दी. सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय शुक्ला ने कहा कि लखनऊ विनिर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैंकिंग, आईटी और रियल एस्टेट के लिये एक केंद्र के रूप में उभर रहा है. वाणिज्य एवं उद्योग में उल्लेखनीय वृद्धि से रोजगार निर्मित हो रहे हैं. किफायती आवास की मांग मजबूत हो रही है.
मेट्रो के तेजी से बढ़ने से शहर में जिंदगी ज्यादा आसान और पर्यावरण के अनुकूल हो रही है. सीएचएफएल में ॠण लेने वालों को उनकी जनसांख्यिकीय और आमदनी की स्थिति के आधार पर सलाह देते हैं. सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस निम्न एवं मध्यम आय वर्गों की सेवा पर केन्द्रित होकर गृह ॠण, संपत्ति पर ॠण, प्लॉट की खरीदी और निर्माण के लिये ॠण, होम एक्सटेंशन (गृह विस्तार) के लिये ॠण देती है. ॠण का औसत आकार 3 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक होता है.
कार्यक्रम में इस अवसर पर अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा, सेंट्रम ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन जसपाल बिंद्र और सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय शुक्ला भी मौजूद थे. सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस 9 राज्यों में मौजूद है. कंपनी ने किफायती आवासीय ॠण में 1,000 करोड़ रुपये का वितरण किया है. इसके नेटवर्क में 70 शाखायें हैं