18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमओ ने यूक्रेन में फंसे अलीगढ़ के छात्रों का लिया संज्ञान, अभिभावकों की इन मांगों पर जल्द होगा फैसला

अलीगढ़ के करीब 50 विद्यार्थी यूक्रेन की अलग-अलग यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे हैं. इस बीच पीएमओ ने यूक्रेन में फंसे अलीगढ़ के बच्चों के मामले का संज्ञान लिया है.

Aligarh News: रूस-यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. वहीं भारत इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. अलीगढ़ के करीब 50 विद्यार्थी यूक्रेन की अलग-अलग यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे हैं. इस बीच पीएमओ ने यूक्रेन में फंसे अलीगढ़ के छात्रों के मामले का संज्ञान लिया है. एमईएच के अधिकारी ने अभिभावकों से फोन पर बात की. रूस-यूक्रेन तनाव के चलते छात्रों के अभिभावकों ने यूक्रेन में मेडीकल यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन पढ़ाई और फ्लाइट का किराया कम करने की मांग रखी.

अभिभावकों की मांग पर पीएमओ ने लिया संज्ञान

दरअसल, छात्रों और अभिभावकों की चिंता तब बढ़ गई, जब तनाव के चलते यूक्रेन में इंडियन एंबेसी ने भारतीय विद्यार्थियों को वहां से अस्थायी रूप से भारत वापसी की एडवाइजरी जारी की. इसके बाद अभिभावकों ने कमिश्नर और जिलाधिकारी से मुलाकात की और पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा था. गुरुवार को पीएमओ से मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटरनल अफेयर्स (एमईएच) ने अभिभावकों के ज्ञापन का संज्ञान लिया.

पीएमओ ने जारी किया हेल्पलाइन और मेल आईडी

अभिभावकों की मांग पर पीएमओ द्वारा यूक्रेन में इंडियन एंबेसी से बातचीत की गई. साथ ही मेडिकल यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन क्लास कराने और यूक्रेन से अतिरिक्त कई एयरलाइंस को भारत के लिए हवाई यात्रा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस मांगों पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा अन्य संबंधित जानकारी के लिए पीएमओ ने हेल्पलाइन और मेल आईडी जारी कर दी गई हैं.

यूक्रेन में 20,000 से अधिक भारतीय नागरिक

दरअसल, रूस-यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने कहा कि इस समय ‘शांतिपूर्ण और रचनात्मक कूटनीति’ की जरूरत है और वह इस मामले में सभी संबंधित पक्षों के संपर्क में है. साथ ही भारत ने रेखांकित किया कि यूक्रेन में 20,000 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें