Gorakhpur: गैंगस्टर जवाहिर यादव पर कसा शिकंजा, 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू..
डीएम ने जवाहिर यादव और उसके परिवार की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था. इसके बाद रविवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की है.
Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति को कुर्क किया है. पुलिस ने खोराबार ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेश यादव के पिता जवाहिर यादव की संपत्ति कुर्क की है. जिलाधिकारी के आदेश पर 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति को चिह्नित कर रविवार से कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है. आज प्रशासन ने जवाहिर यादव का खोराबार के जंगल सिकरी स्थित कार्यालय को जब्त किया है.
दूसरों की जमीन हड़प कर बनाई अकूत संपत्ति
डीएम ने जवाहिर यादव और उसके परिवार की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था. इसके बाद रविवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी भू माफिया है और इसने दूसरों की जमीन को हड़प कर अकूत संपत्ति बनाई है. भू माफिया ने अपना एक ऑफिस भी खोल रखा है और हत्या मामले में भी नामजद है.
2021 में हत्या के मामले में हुई जेल
एसपी सिटी ने बताया कि खोराबार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामाश्रय मौर्या की बल्ली चौराहे पर दवा की दुकान थी. 19 जनवरी 2021 को दुकान से घर लौटते समय रात में रेलवे क्रॉसिंग से पहले बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में खोराबार थाने की पुलिस ने तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख शैलेश यादव के पिता जवाहर यादव समेत 15 लोगों को जेल भेजा था.
Also Read: Muzaffarnagar: जयंत बोले- चीन की घुसपैठ पर खामोश है सरकार, गठबंधन के जरिए व्यवस्था बदलने की लड़ाई…
गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा हुआ था दर्ज
6 जुलाई 2021 को खोराबार थाने के तत्कालीन थानेदार राहुल सिंह ने जवाहिर यादव सहित कई लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी विवेचना कैंट थाने की पुलिस कर रही थी. पुलिस ने आरोपीत की संपत्ति कुर्क करने के लिए रिपोर्ट डीएम कृष्णा करुणेश को भेजी थी. डीएम के आदेश के बाद प्रशासन ने कुर्क की कार्रवाई की है.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर