Bareilly News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के विधानसभा क्षेत्र आंवला में गोकशी से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के हंगामे पर कैबिनेट मंत्री मौके पर पहुंच गए. उन्होंने गोतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने गोवंश के अवशेष को मिट्टी में दबाकर आरोपियों की तलाश शुरू की और 24 घंटे में ही आरोपियों को हिरासत में लिया. इसके साथ ही जिले भर से 120 गोवंश के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बरेली के देहात के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर-फतेहगंज गांव के जंगल में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने पर काफी हंगामा हुआ. इसकी सूचना पर यूपी सरकार के पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह भी पहुंच गए. कैबिनेट मंत्री ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराकर पशु के अवशेष जमीन में दबवाए. इसके बाद राजेंद्र पाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई. मगर, कैबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में गोकशी से पुलिस में हड़कंप मच गया.
पशुधन मंत्री धर्मपाल ने भी पशु तस्करों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही अलीगढ़ थाना क्षेत्र के बगिया मोहल्ला निवासी मेहंदी हसन, हसीब कुरैशी, खेलम गांव निवासी रिजवान, बिशारतगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर शरीफपुर निवासी आरिफ और सद्दाम को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक पिकअप गाड़ी, दो कुल्हाड़ी, तीन चापड़ और 2 रस्सों को बरामद किया है.
इसके अलावा डीआईजी/एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया के निर्देश पर जिलेभर में गोवंश तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें शहर के बारादरी थाना क्षेत्र से 5, देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र से 24, बहेड़ी से 18, देवरनिया से 12, शीशगढ़ से 10, शेरगढ़ से 10, फतेहगंज पश्चिमी से 7,शाही से 6, मीरगंज से 5, विशारतगंज/अलीगंज से 5, क्योलाडिया से 4, नवाबगंज से 3, हाफिजगंज 3,भमौरा से 3, फतेहगंज पूर्वी से 2 गोतस्कर को गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली