26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura News: मथुरा में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, डकैती और हत्या की साजिश रच रहे पांच बदमाश गिरफ्तार

Mathura News: डकैती और हत्या की साजिश रच रहे बदमाशों के एक गिरोह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिले की वृंदावन पुलिस और एसओजी (SOG) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह को गिरफ्त में लिया है. पुलिस को इनके पास से अवैध असलाह और कारतूस बरामद हुए हैं.

Mathura News: जिले की वृंदावन पुलिस और एसओजी (SOG) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डकैती (Robbery) और हत्या (Murder) की साजिश रच रहे बदमाशों के एक गिरोह को गिरफ्त में लिया है. पुलिस को इनके पास से अवैध असलाह और कारतूस बरामद हुए हैं. एसओजी व पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी ने टीम को 25 हजार का इनाम घोषित किया है.

भारी मात्रा में असलाह और कारतूस बरामद

मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि, एसओजी और थाना वृंदावन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ कुख्यात बदमाश गणेश दास महाराज आश्रम के पास डकैती व एक प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह उर्फ काले ठाकुर पुत्र विक्रम ठाकुर की हत्या की योजना बना रहे हैं. बदमाशों के पास काफी मात्रा में अवैध असलाह व कारतूस हैं. जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी करते हुए पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से भारी मात्रा में असलाह व कारतूस बरामद हुए हैं.

डकैती की योजना बना रहे थे बदमाश

एसएसपी ने बताया कि यह सभी पांचों बदमाश वृंदावन क्षेत्र में एक डकैती की योजना बना रहे थे. वहीं उन्होंने बताया कि इन बदमाशों में गिरफ्तार मुकेश सैनी उर्फ़ माफिया का प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह से संपत्ति विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से अभियुक्त मुकेश व अन्य बदमाशों ने साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह की हत्या की योजना बनाई थी. वहीं यह सभी आरोपी क्षेत्र में भोले-भाले व्यक्तियों को डरा धमका कर चौथ वसूलते हैं. बदमाशों में शामिल अभियुक्त मानवेंद्र गुर्जर वर्तमान में जनपद मथुरा से जिला बदर चल रहा है और इन सभी के खिलाफ कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है.

पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पांचों बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, पांच तमंचे और 26 कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं उनके नाम क्रमशः मानवेंद्र गुर्जर पुत्र गोपाल गुर्जर निवासी खामिनी थाना हाईवे, मुकेश सैनी उर्फ माफिया पुत्र बलराम सैनी निवासी राजपुर थाना जैत, नरेंद्र कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय बनवारी लाल निवासी महोली थाना हाईवे, राहुल उर्फ कालिया जोशी पुत्र जयप्रकाश निवासी जन्मभूमि लिंक रोड थाना कोतवाली एवं मूल निवासी मोहल्ला सालियान कस्बा व थाना जेवर जिला गौतम बुध नगर, अरविंद जाटव पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद निवासी गाँठोली थाना गोवर्धन हैं.

Also Read: Mathura News: मथुरा के 4 साधुओं को बच्चा चोर समझ महाराष्ट्र में भीड़ ने लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली इस टीम में प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा थाना वृन्दावन, मथुरा, उ0नि0 राकेश कुमार प्रभारी एसओजी टीम मथुरा, उ0नि0 अवनेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी रमणरेती, थाना वृन्दावन, उ0नि0 ईश्वर सिंह चौकी प्रभारी देबराबाबा घाट, है0का0 अजेन्द्र एसओजी टीम मथुरा, है0का0 श्रीचन्द एसओजी टीम मथुरा, है0का0 सुभाष एसओजी टीम मथुरा, है0का0 मनोज एसओजी टीम मथुरा, है0का0 रजनीश कुमार सिंह थाना वृन्दावन, है0का0 सतेन्द्र दुवे थाना वृन्दावन, का0 सौरभ दुवे एसओजी टीम मथुरा, का0 दीपक पचौरी एसओजी टीम मथुरा, का0 अभिनय यादव एसओजी टीम मथुरा शामिल रहे.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें