पुलिस के हाथ लगा व्यापारी से दिनदहाड़े 8 लाख की लूट करने वाला ईरानी गैंग, सरगना अबू हैदर ने खोले कई राज
शहर को चौक थाना क्षेत्र के कबीरचौरा इलाके में दिनदहाड़े गाजीपुर के व्यापारी से 8 लाख रुपए लूट करने वाले गैंग का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल ईरानी गैंग के 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी बदमाशों की आज न्यायालय में पेशी होनी है.
Varanasi News: चौक थाना क्षेत्र के कबीरचौरा इलाके में दिनदहाड़े गाजीपुर के व्यापारी से ऑटो रोककर चेकिंग के बहाने 8 लाख रुपए लूट लिए गए. इस घटना में शामिल ईरानी गैंग के 6 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी अंतरराज्यीय लूट गिरोह का हिस्सा थे. पुलिस ने व्यापारी से लूटी गई रकम में से सवा सात लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा एक SUV और दो बाइक भी बरामद की गई हैं. गिरफ्तार सभी बदमाशों की आज न्यायालय में पेशी होगी.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के कबीरचौरा इलाके में गाजीपुर के व्यापारी वाराणसी में खरीदारी करने और बकाया चुकता करने के लिए 14 लाख रुपए लेकर आया था. 5 लाख एक व्यपारी को देने के बाद ऑटो से बेनियाबाग जा रहा था. कबीरचौरा मार्ग पर ऑटो को बदमाशों ने रोक लिया और चेकिंग के नाम पर थप्पड़ मार के 8 लाख रुपए लूट के फरार हो गए थे. व्यापारी की तहरीर पर चौक थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.
चार जगह छापेमारी के बाद हाथ लगे बदमाश
कमिश्नर सतीश गणेश ने बताया कि चौक पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने लूट की घटना के बाद शहर के करीब 250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था. फुटेज के आधार पर और सर्विलांस की मदद से बदमाशों को चिन्हित कर के क्राइम ब्रांच और चौक पुलिस की टीम बदमाशों के पीछे लगी हुई थी. बदमाशों को पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में चार जगह पर छापेमारी करके गिरफ्तार किया है.
कमिश्नर सतीश गणेश ने आगे बताया कि, बदमाशों से पूछताछ में पता चला की गिरफ्तार बदमाश पुलिस वाले बन के ठगी/हेराफेरी या लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे. गिरोह के लोग टारगेट की रेकी कर के उसके मूवमेंट पर नजर रखते है. ईरानी गिरोह के लोग एक शहर में 2 या 3 दिन से ज्यादा नहीं रुकते हैं. इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड अबू हैदर है और उसका दाया हाथ मेंहदी हसन है. ईरानी गैंग के कई मॉड्यूल्स पूरे देश में ऑपरेट कर रहे हैं. इस पूरे नेटवर्क का क्राइम डाटा कलेक्ट करने के लिए वाराणसी पुलिस की टीम भोपाल भेजी जा रही है.
वाराणसी पुलिस टीम भोपाल जाकर इस गैंग का डॉक्यूमेंटेशन भी कलेक्ट करेगी. इस गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. गिरफ्तार हुए बदमाश में ईरानी गैंग का सरगना अबू हैदर अली लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र का मूल निवासी है, हरदोई के मोहल्ला अंसारगंज पिहानी देहात का मूल निवासी और मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित संजय नगर कॉलोनी में रहने वाला मेहंदी हसन.
इसके साथ ही राजस्थान के अजमेर स्थित राजा का तालाब बोराज रोड का रहने वाला इमरान अली बेग. महाराष्ट्र के शांतिनगर थाणे थाना के जब्बार कंपाउंड, भिवंडी का रहने वाला गुलाम जाकिर जाफरी. आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित वायलपाड़, ईरानी कॉलोनी का रहने वाला सैयद अबुथरब अली. मध्य प्रदेश के सिहोर स्थित पलटन एरिया लाल मस्जिद क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद कासिम शामिल है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह