Etah News: 20 लाख की सुपारी में संदीप गुप्ता को उतार दिया मौत के घाट, गिरफ्तार शूटर ने खोले कई राज

एटा के व्यापारी संदीप गुप्ता के हत्याकांड में फरार शार्प शूटरों को राजस्थान पुलिस ने भरतपुर में पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 1:14 PM

Etah News: एटा के व्यापारी संदीप गुप्ता के हत्याकांड में फरार शार्प शूटर्स को राजस्थान पुलिस ने भरतपुर में पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने ही 20 लाख की सुपारी लेकर संदीप गुप्ता की अलीगढ़ में गोलियों से भूनकर हत्या को अंजाम दिया था.

शार्प शूटर भरतपुर से गिरफ्तार

व्यापारी पर गोलियां चलाने वाले शार्प शूटर्स प्रवीण और जितेंद्र की तलाश में अलीगढ़ पुलिस लगी हुई थी, लेकिन राजस्थान पुलिस ने भरतपुर में शूटर प्रवीण बजौता, जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. प्रवीण बजौता अलीगढ़ के टप्पल का निवासी है, जबकि जितेंद्र हाथरस के सादाबाद का रहने वाला है. दोनों पिस्टल समेत अरेस्ट कर लिए गए हैं. शूटर प्रवीण बजौता ने संदीप की हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि 20 लाख में रुपए में सुपारी ली थी, जिसमें से 10 लाख एडवांस मिल गए थे.

Also Read: Aligarh News: बुआ-बबुआ पर अमित शाह ने साधा निशाना, कहा- पहले पुलिस गुंडे से डरती थी, अब पुलिस से गुंडे…
हत्याकांड में एक और नाम आया सामने

अलीगढ़ के सीओ तृतीय श्वेताभ पांडे ने बताया कि, हत्या में शूटर प्रवीन ने न सिर्फ अपना नाम बल्कि, साथी जितेंद्र और दिल्ली के फरार साथी अंगद का नाम भी उजागर किया है. इन दोनों को न्यायालय में भी वारंट के आधार पर तलब कराया जाएगा. वहीं अंगद की तलाश कराई जाएगी. अंगद के संबंध में अधिक जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.

एटा व्यापारी की हत्या का पूरा मामला

एटा के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता, जिनका मुख्य बाजार मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है. संदीप गुप्ता की बीते 27 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. व्यापारी के सिर, कमर समेत शरीर में तीन गोली लगी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान व्यापारी ने दम तोड़ दिया.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version