UP News: कर्ज में डूबे एमआर ने बैंक लूटने की बनाई योजना, आखिरी वक्त में किसी ने बजा दिया अलार्म, गिरफ्तार
कर्ज में डूबा एक एक व्यक्ति हेलमेट पहनकर बंधन बैंक पहुंचा. बैंक के अंदर जाते ही उसने बैंक मैनेजर पर रिवाल्वर तान दी और बैंक कैशियर को बैग में रुपए भरने का दबाव बनाने बनाने लगा. कैशियर डर से बैग में रुपए भरने लगा. इस बीच एक बैंक कर्मचारी ने अलार्म बजा दिया और फिर....
Gorakhpur News: कर्ज में डूबे एमआर (MR) ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) को लूटने की योजना बनाई, और बैंक में घुसकर रिवाल्वर की नोक पर मैनेजर और कर्मचारी को बैग में पैसे भरने का दबाव बनाया. डर के मारे कैशियर बैग में पैसे भी भरने लगा, इस बीच एक कर्मचारी ने अलार्म बजा दिया, जिसके बाद आरोपित फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला शाहपुर थाना क्षेत्र का है. फिलहाल, आरोपी पुलिस हिरासत में है.
हेलमेट पहनकर बंधन बैंक लूटने पहुंचा बदमाश
दरअसल, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को शाम 4:30 बजे एक व्यक्ति हेलमेट लगाकर बंधन बैंक पहुंचा. उस व्यक्ति ने गमछे से अपना मुंह बंध रखा था. बैंक के अंदर जाते ही उसने बैंक मैनेजर पर रिवाल्वर तान दी और वहां बैंक कैशियर को बैग में रुपए भरने का दबाव बनाने बनाने लगा. कैशियर डर से बैग में रुपए भरने लगा.
बैंक का अलार्म बजते ही मौके से भाग निकला
इस दौरान मौका मिलते ही बैंक के एक कर्मचारी ने अलार्म दबा दिया, जिसके बाद बदमाश घबरा गया और बैंक के बाहर खड़ी अपनी बाइक लेकर फरार हो गया. बदमाश के फरार होते ही बैंक कर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बैंक के उप प्रबंधक कृष्ण कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाश की पहचान कर ली. गुरुवार की सुबह स्पोर्ट्स कॉलेज के नकहा नंबर एक निवासी जलालुद्दीन खान को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से इस्तेमाल की हुई बाइक, रिवाल्वर और चाकू बरामद किया है. साथ ही बदमाश को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
40 लाख का कर्ज उतारने के लिए बनाई प्लानिंग
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, बदमाश जलालुद्दीन एक दवा कंपनी में एमआर की नौकरी करता है और उसके ऊपर 40 लाख का कर्ज है. बैंक से उसने 30 लाख रुपए होम लोन लिया हुआ है और एक दवा कंपनी का भी उसके ऊपर 10 लाख रुपए का कर्ज है. उसको हर माह 40,000 रुपए वेतन मिलता है, जिसमें वह 30,000 रुपए होम लोन की किस्त जमा करता है.
कर्ज चुकाने के लिए उसने यह योजना बनाई थी. पूछताछ में पता चला कि, घटना को अंजाम देने से पहले उसने बैंक में जाकर रेकी की थी, और फिर शाम को लूट करने पहुंचा था. आरोपी का बंधन बैंक में खाता भी है. आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्टर– कुमार प्रदीप, गोरखपुर